बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी, इससे पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे। लेकिन शादी में आए उतार-चढ़ाव के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 2017 में अलग होने का फैसला कर लिया था। हालांकि तलाक के बाद भी मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। इतना ही नहीं, अपने एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने यह तक कहा था कि उनके बीच अभी भी प्यार और सम्मान मौजूद है।
अरबाज खान ने तलाक के बाद अपनी स्थिति के बारे में भी बातचीत की थी। एक्टर का कहना था, “मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। इतने लंबे समय तक एक साथ रहना और अब यूं सिंगल होकर जीना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन किसी न किसी को आगे बढ़ना ही होता है, ऐसे में हमने भी अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया।”
अरबाज खान ने बताया कि तलाक के बाद भी मलाइका अरोड़ा का परिवार उन्हें प्यार करता है। एक्टर ने इस बारे में बताया, “हमारा एक बच्चा है तो हमारे ऊपर माता-पिता के कुछ कर्तव्य भी हैं। इसलिए हमारे बीच कभी कभी बातें भी होती हैं। भले ही हम लोग अलग हो चुके हैं, लेकिन ये चीजें हमारे बीच हमेशा यूं ही बनी रहेंगी। क्योंकि हमारे मन में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान मौजूद है।”
मलाइका अरोड़ा के बारे में बात करते हुए अरबाज खान ने आगे कहा, “हम भले ही अलग-अलग रास्ते चले गए हैं, लेकिन हमारी जिंदगी अभी भी एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। हमारा परिवार एक-दूसरे के नजदीक है। उनका परिवार भी मुझसे बहुत प्यार करता है और यह चीजें बदलने वाली नहीं हैं।” बता दें कि खुद मलाइका ने भी इंटरव्यू में तलाक के बाद अरबाज संग अपने रिश्ते पर बात की थी।
मलाइका अरोड़ा ने ‘द ट्रिब्यून’ को दिए इंटरव्य में कहा था, “वह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं, मेरे बच्चे के पिता हैं। कुछ बॉन्डिंग रातों-रात ही नहीं बदल जाती हैं। जो चीजें हुई हैं, वह केवल हमारे बीच ही रहनी चाहिए। अरबाज से मिलना मेरे बेटे को काफी खुश करता है और मेरे बेटे की खुशी से मैं बहुत खुश हूं। वह मेरे माता-पिता के लिए किसी बेटे से कम नहीं हैं।”