Malaika Arora and Arjun Kapoor: लंबे वक्त से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप को लेकर कई सारी खबरें आ रही हैं। आए दिन मलाइका और अर्जुन कहीं न कहीं साथ पब्लिकली दिखाई देते हैं। तो वहीं दोनों अकसर लंच डेट, डिनर डेट या फिर हॉलिडेज पर साथ जाते दिखाई देते हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ चिलिंग तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों में मलाइका हॉट लग रही हैं। मलाइका की इतनी सारी तस्वीरों में से एक तस्वीर में रूमर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने एक कमेंट किया।

अर्जुन के कमेंट ने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। मलाइका इस तस्वीर में बैकलेस होकर पूल के पास दिखाई दे रही हैं। मलाइका की इस तस्वीर पर कई फैन्स कमेंट करने लगे। इस बीच आर्जुन ने भी मलाइका की इस तस्वीर पर कमेंट किया- ‘हमममममममम।’ अर्जुन का इतना छोटा सा कमेंट जिसमें हममम लिखा था, अपने आप में काफी कुछ कह रहा था, जिसे वहां यूजर्स ने खूब समझा और चुटकी लेने लगे।

एक्ट्रेस मलाइका ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा जब वक्त वहीं का वहीं ठहरा हो…। इस कमेंट को देख अर्जुन ने इस तस्वीर पर कमेंट कर डाला। मलाइका के फैन्स को उनकी ये तस्वीरें काफी भायीं। एक्ट्रेस मलाइका के चाहने वालों ने इस तस्वीर को देख लिखा- वाह क्या लग रही हो मैम। एक फैन ने लिखा- बिलकुल पहले जैसी। तो कुछ लोग मलाइका को ट्रोल करने की कोशिश करते भी दिखाई दिए। कुछ यूजर्स मलाइका को अपशब्द कहते दिखे।

 

 

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)