Malaika Arora and Arbaaz Khan: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपनी 19 साल की शादी साल 2016 में तोड़ दी थी। इसके बाद से अरबाज और मालाइका अपनी फ्रीडम एंजॉय कर रहे हैं। अरबाज खान ने हाल ही में इस बात को खुद कबूला। दरअसल, इन दिनों अरबाज खान सेलेब्स के साथ एक शो में नजर आ रहे हैं। वेब चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज’ को होस्ट कर रहे अरबाज ने हाल ही में अपने एक एपिसोड में करीना कपूर को बतौर गेस्ट बुलाया। ऐसे में चिट चैट के दौरान दोनों ने काफी गपशप की।
इस बीच करीना को बताया गया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या-क्या बातें हो रही हैं। तो वहीं करीना ने भी अरबाज को बताया कि उनके बारे में सोशल मीडिया यूजर्स क्या क्या बातें कर रहे हैं। इसके बाद अरबाज खान करीना कपूर की बात पर रिएक्शन देते हैं। करीना कहती एक यूजर अरबाज के बारे में लिखता है- ‘डिवॉर्स के बाद अरबाज खुला सांड हो गया है।’ इसके बाद अरबाज कुछ वक्त के लिए चुप हो जाते हैं और फिर करीना से कहते (हंसते हुए) हैं कि ‘तुम तो जानती हो’। पर करीना कहती (हंसते हुए) हैं ‘मैं नहीं जानती’। देखें वीडियो:-
इसके बाद अरबाज कहते हैं- ’21 साल का रिलेशनशिप खत्म हुआ। इसकी बात में कुछ हद तक सच्चाई है इसलिए मुझे बुरा भी नहीं लग रहा है। क्योंकि एक टाइम आ गया था कि मैंने ये किया। हालांकि हमने इसे बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन नहीं हुआ। इसके बाद अब लाइफ में आगे बढ़ना है।’ इस पर तभी करीना कह पड़ती हैं कि ‘और तभी अरबाज खुला सांड हो गया है।’ अरबाज फिर बोलते हैं- कुछ हद तक सच्चाई है इस बात में, बाकी नहीं।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)