बॉलीवुड एक्ट्रेस अलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में आलिया की फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। वजह ये है कि फिल्म बिलकुल हटकर और अलग टॉपिक बर बनी है। वहीं फिल्म में आलिया ग्लैमरस रोल से अलग एक ऐसी सिंपल लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं जो देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराती। फिल्म के ट्रेलर में ही आलिया के अभिनय का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके चलते लोगों को उनका काम काफी पसंद आ रहा है।
हाल ही में आलिया की फिल्म ‘राजी’ का एक मेकिंग वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आलिया और फिल्म की पूरी टीम जी जान से काम करते देखी जा सकती है। फिल्म में आलिया ने जिस तरह से टेक्निकल शॉर्ट्स भी दिए हैं, वह किस तरह से फिल्माए गए थे, इस वीडियो में देखा जा सकता है। आलिया के अलावा इस वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी नजर आ रही हैं। मेघना वीडियो में कहती दिखती हैं, ‘हम जासूसी पर यह फिल्म बना रहे हैं। फिल्म 1971 की एक घटना पर आधारित है।’
11 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘राजी’ में आलिया एक जासूस बनी हैं, एक जासूस जिस तरह के संकेतों को याद रखता है आलिया ने भी फिल्म में ऐसा किया है। आलिया ‘राजी’ में जासूसी करने के लिए ट्रान्समीटर फिक्स करना और चिन्हों वाले संकेत जैसे डैश और बिन्दू को याद करती दिखाई दे रही हैं। देखें वीडियो:-
राजी मेकिंग वीडियो को इंस्टाग्राम के ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘सहमत में ट्रॉन्सफॉर्म करना एक बड़ा टास्क रहा।@आलिया’