Maidaan Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने औसत ओपनिंग की थी। फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया। फिल्म ने 3 दिन में 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
तीसरे दिन शनिवार को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई और पहले दिन 4.5 करोड़ की ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं तीसरे दिन शनिवार की कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 15.6 करोड़ हो गया है। वहीं ग्लोबली ‘मैदान’ ने 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई होने के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन एक अच्छे नंबर पर पहुंच सकता है।
जब अमिताभ बच्चन संग रेखा के अफेयर की चर्चा के वक्त जया बच्चन ने मारा था ये डायलॉग
मैदान की टिकट पर Buy 1 Get 1 free
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ की 1 टिकट पर 1 टिकट फ्री #TeamIndia का हौसला बढ़ाएं। अभी अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में ‘मैदान’ देखें।’
सलमान खान के घर के बाहर हवाई फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
मैदान IMDb रेटिंग
11 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘मैदान’ को IMDb पर 8.9 रेटिंग मिली है।