ये वो दौर था जब राजेश खन्ना उस वक्त अपने स्टारडम को खूब एंजॉय कर रहे थे। राजेश खन्ना वैसे तो छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा सोचते नहीं थे। लेकिन एक बार ऐसा हुआ जब उन्होंने छोटी सी बात को दिल पर लगा लिया था। ऐसे में राजेश खन्ना फिल्म के सेट पर अपना गुस्सा उतारने लगे, जिससे कि मशहूर कॉमेडियन महमूद उनसे बहुत गुस्सा हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने राजेश खन्ना को उनकी ऐसी हरकत के लिए थप्पड़ भी मार दिया था। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों एक्टर्स के बीच मामला क्या था?

कहा जाता है कि जिस वक्त राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे, उस समय महमूद का जादू भी बॉलीवुड पर छाया हुआ था। महमूद की कॉमेडी का जलवा इस कदर हावी था कि उन्हें हीरो से ज्यादा फीस दी जाती थी। आज की फिल्मों में जहां कॉमेडियन को सपोर्टिव रोल के तौर पर देखा जाता है, वहीं उस दौर में फिल्म के पोस्टर पर महमूद का फोटो होता था और फिल्म महमूद के पोस्टर से ही हिट हो जाती थी।

साल 1979 में एक फिल्म आई थी ‘जनता हवलदार’। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान महमूद ने राजेश खन्‍ना को थप्‍पड़ मार दिया था। असल में फिल्‍म की शूटिंग महमूद के फॉर्महाउस पर रखी गई थी। एक दिन महमूद के एक बेटे राजेश खन्ना के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने राजेश खन्ना को ‘हाय-हैलो’ कहा और अपने काम की तरफ निकल पड़े।

राजेश खन्ना को महमूद के बेटे की ये बात कुछ अजीब लगी। ऐसे में राजेश खन्ना ने इस बात का बुरा मान लिया। उस वक्त राजेश खन्ना के मन में था कि महमूद के बेटे ने उन्हें हैलो बोल कर सिर्फ फॉर्मेलिटी की है। (इस शख़्स से कोई बात नहीं छिपाते थे राजेश खन्ना, इन्होंने ही दिया था काका को ‘सुपरस्टार’ का तमगा)

ऐसे में राजेश खन्‍ना जो कि उस वक्त फॉर्महाउस में ही रह रहे थे, उन्होंने फिल्म के सेट पर लेट आना शुरू कर दिया। वहीं महमूद को राजेश खन्ना का घंटो इंतजार करना पड़ रहा था। ऐसे में एक दिन महमूद का सब्र टूट गया और उन्होंने राजेश खन्‍ना को थप्‍पड़ मार दिया। इसके बाद महमूद ने राजेश खन्ना से कहा कि फिल्‍म के लिए तुम्हें पूरे पैसे दिए हैं, तुमको शूटिंग पूरी करनी होगी। इस घटना के बाद से राजेश खन्ना ने सेट पर टाइम से आना शुरू कर दिया।