पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें पहली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘कुबूल’ है के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में खूब रहती हैं। पिछले साल उन्होंने अक्टूबर महीने में बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग दूसरी शादी की थी। उनकी इंटीमेट वेडिंग रही थी, जिसमें करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि माहिरा खान ने दूसरी शादी के 3 महाने बाद ही खुशखबरी दी है। बताया जा रहा है कि वो दूसरी शादी से पहली बार और वैसे दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। उनके घर पर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि माहिरा खान को नेटफ्लिक्स के दो प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए थे, जिससे उन्होंने किनारा किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी के लिए काम से थोड़ा ब्रेक ले लिया है। हालांकि, अभी ना तो एक्ट्रेस और ना ही उनके पति सलीम की ओर से प्रेग्नेंसी की खबर पर रिएक्शन आया है। लेकिन, इस खबर के सामने आने के बाद फैंस अब कपल की ओर से ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
इसके साथ ही माहिरा खान की ड्यू डेट को लेकर कहा जा रहा है कि ये अगस्त से सितंबर के बीच हो सकती है। खबरों की मानें तो डिलीवरी के कुछ समय के बाद एक्ट्रेस काम पर फिर से लौटेंगी। खैर, अब देखना ये होगा कि माहिरा और सलीम प्रेग्नेंसी की खबर पर क्या रिएक्शन देते हैं।
माहिरा का 15 साल का है बेटा
आपको बता दें कि सलीम से माहिरा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अली अस्कारी से शादी की थी। पहली शादी से उनका एक बेटा है अजलान, जो कि 15 साल का है। माहिरा और अली का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था। शादी के कुछ समय के बाद ही दोनों अलग हो गए थे। फिर एक्ट्रेस की मुलाकात सलीम से हुई और उन्होंने शादी कर ली।
बहरहाल, माहिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। वो अपनी खूबसूरती और लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।