बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म से कंगना का लुक सामने आया था, जिसे खूब पसंद किया गया था। अब हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। फिल्म में महिमा, भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ से महिमा का लुक आया सामने

ट्विटर पर कंगना रनौत ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि महिमा, जयकर का किरदार निभा रही हैं, पुपुल जयकर जिन्होंने आयरन लेडी के जीवन के तमाम उतार-चढ़ावों को करीब से देखा है। वहीं महिमा चौधरी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म इमरजेंसी में पुपुल जयकर का रोल मिलने को लेकर उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि कंगना रणौत आप सच में प्रतिभाशाली, निडर और बहादुर हैं। मुझे आपके साथ इमरजेंसी पर काम करने पर गर्व है।

कौन थीं पुपुल जयकर

बता दें कि पुपुल का भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं, जिन्हें स्वतंत्रता के बाद के भारत में पारंपरिक और ग्रामीण कला, हथकरघा और हस्तशिल्प के पुनरुद्धार पर उनके काम के लिए जाना जाता था। उनकी सबसे प्रसिद्ध : जे कृष्णमूर्ति: ए बायोग्राफी और इंदिरा गांधी: एन इंटीमेट बायोग्राफी हैं।

फिल्म अनुपम खेर निभाएंगे जेपी नारायण का किरदार

महिमा चौधरी के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर के रोल के पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं। अनुपम खेर फिल्म में क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि कंगना रनौत इस फिल्म का डायरेक्शन खुद कर रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को 25 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, इस फिल्म की शूटिंग से लेकर अन्य तैयारियां जारी हैं।