बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। महिमा ने 1990 में चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखा था, उन्होंने पहले मॉडलिंग शुरू की और इस दौरान उन्हें कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला। महिमा ने 1997 में ‘परदेस’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल दिया था। हालांकि बाद में उन्हें इसका अफसोस भी हुआ।
उन्होंने पहली फिल्म सुभाष घई के साथ की थी और घई के कहने पर उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा। महिमा का असली नाम रितु था, लेकिन सुभाष घई ने अंधविश्वास के चलते उनका नाम बदल दिया।
महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘परदेस’ के लिए कई लड़कियों का ऑडिशन हुआ था, लेकिन किसी को फाइनल नहीं किया गया। फिर एक दिन एक पार्टी में सुभाष ने महिमा यानी रितु चौधरी को देखा और उन्हें उनका मासूम चेहरा इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म ऑफर कर दी।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 11 मिनट की ये साउथ फिल्म देती है ‘महाराजा’ को मात, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग
मगर सुभाष घई का मानना था कि जिन एक्ट्रेसेस का नाम म से शुरू होता है, उनके साथ घई की फिल्में हिट होती हैं। इससे पहले वो माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके थे। इसलिए महिमा को भी उनकी बात से एतराज नहीं हुआ और उन्होंने रितु से अपना नाम बदलकर महिमा चौधरी कर लिया।
‘8 से 10 राउंड फायरिंग हुई’, दिशा पाटनी के पिता जगदीश का बयान आया सामने, बताई घटना की पूरी कहानी
डायरेक्टर का ये टोटका काम आया और पहली ही फिल्म से महिमा चौधरी स्टार बन गईं। उनकी ये फिल्म हिट हुई। उस समय महिमा अपने नए नाम से खुश थीं, लेकिन बाद में उन्हें अफसोस हुआ। एक इंटरव्यू में महिमा ने कहा था कि करियर के लिए अपना नाम बदलना उनके लिए एक मुश्किल फैसला था, वह कहती हैं कि कई सालों तक उन्हें ‘महिमा’ के नाम से जाना गया, लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ कि उन्हें अपने असली नाम से ज्यादा लगाव है।