जय भानुशाली और उनकी एक्स वाइफ माही विज सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में दोनों ने 14 साल की शादी के बाद एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की। टीवी की दुनिया के इस मशहूर कपल के अलग होने से लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई। अलगाव के बाद शनिवार को जय भानुशाली की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस माही ने इंस्टाग्राम पर नदीम संग अपनी एक तस्वीर शेयर की। दरअसल, इसमें वह केक खिलाते नजर आईं, और यह एक बर्थडे विश पोस्ट थी। लेकिन कैप्शन में लिखे हुए लंबे नोट में कुछ ऐसा लिखा था कि लोगों ने सलमान खान के करीबी दोस्त संग ही माही विज का नाम जोड़ना शुरू कर दिया।
नदीम नाज के बारे में बता दें कि सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ उनकी कई तस्वीरे हैं, और उनका एक परिचय सलमान के दोस्त के रूप में भी हैं। माही विज ने अपनी हालिया पोस्ट में नदीम का अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए नोट के आखिर में आई लव यू भी लिखा। इसी शब्द को सुनने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। माही विज की दोस्त और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाई। इसके बाद अब माही के एक्स हसबैंड जय भानुशाली का रिएक्शन भी पोस्ट पर सामने आया है। आइए जानते हैं कि उनका इस पूरे मामले में क्या कुछ कहना है?
माही विज ने फिलहाल तक नदीम संग उनका नाम जोड़ने की अफवाहों पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी दोस्त अंकिता ने नदीम और माही के बीच के रिश्ते को साफ करते हुए एक लंबा और भावुक पोस्ट लिखा। इतना ही नहीं, अंकिता ने हेटर्स और ट्रोलिंग करने वालों को करारा जवाब भी दिया। अंकिता ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए और माही और नदीम के बीच के रिश्ते को स्पष्ट करते हुए एक लंबा, भावुक संदेश साझा किया।
यह भी पढ़ें: सलमान खान किसे मानते हैं अपनी जिंदगी का ‘सुख’? इतने साल छिपाकर रखने के बाद खुद दिखाई तस्वीर
अंकिता की वायरल पोस्ट को स्टोरी पर लगाते हुए जय भानुशाली ने भी एक्स वाइफ के बारे में चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने अंकिता की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद अंकिता, और मैं आपकी कही हर बात से सहमत हूं।’
