टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और एक्टर जय भानुशाली (Jay bhanusjali) की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक रही है। इन्हें साथ में फैंस देखना काफी पसंद करते हैं। वहीं, ये स्टार भी कपल गोल्स देने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वो बेटी को लाड करते हुए फोटोज और वीडियोज भी खूब शेयर करते हैं। ऐसे में अब हाल ही में माही विज का सोशल मीडिया पर 3 साल की बेटी के साथ एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनकी लाडली का मेकअप और लिपस्टिक लगाना यूजर्स को रास नहीं आया। इसकी वजह से एक्ट्रेस उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस मामले पर माही के पति जय भानुशाली का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने नाराजगी भी जताई है।
दरअसल, माही विज अपनी लाडली के साथ भारती सिंह के बेटे लक्ष्य लिंबाचिया उर्फ गोला के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची थी। इस दौरान उनकी बेटी ने रेड कलर की लिपस्टिक और थोड़ा मेकओवर किया था। 3 साल की तारा को लिपस्टिक लगाने की वजह से लोगों माही को सोशल मीडिया पर ताने सुनाए थे। ई-टाईम्स से बात करते हुए जय भानुशाली ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी और नेटिजन्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
तारा स्कूल के रूल्स फॉलो करती हैं- जय
जय ने बेटी तारा के लिपस्टिक लगाने को लेकर इंटरव्यू में कहा कि ‘सभी जानते हैं कि लड़कियों को मेकअप कितना पसंद है। हर बेटी अपनी मां को फॉलो करती है। अगर मां लिपस्टिक लगाती हैं तो बेटी भी लगाती है। उन्होंने बेटी को मेकअप से दूर रखने की पूरी कोशिश की मगर कभी-कभार वीकेंड्स पर तारा स्कूल नहीं जाती है तो उसे मेकअप करने की परमिशन दे देते हैं।’ जय कहते हैं कि ‘उनकी बेटी सोमवार से लेकर फ्राइडे तक स्कूल के सारे रूल्स को फॉलो करती है और उनका मानना है कि ये कभी-कभार ठीक भी है।’
पत्नी को ट्रोल करने पर जय ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जय भानुशाली ने लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर किसी को सलाह और सुझाव देना है तो सही और शांत तरीके से दे। वो उसे स्वीकार करेंगे। क्योंकि उनका मनना है कि लोग उनकी बेटी तारा की परवाह करते हैं।’ इसके आगे एक्टर कहते हैं कि ‘जब वो लोग मतलबी हो जाते हैं तो एक्टर इसे बर्दाश्त वहीं कर पाते हैं। खुद को रोक नहीं पाते हैं। जय उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देते हैं। भारत में 2.5 जीबी नेट हर दिन फ्री है तो लोग दूसरों के बारे में कुछ भी बोलते रहते हैं। ऐसे में फिर एक्टर लोगों से ज्यादा मतलबी बन जाते हैं। वो सभी को सबक सिखाने के लिए जवाब देते हैं।’