Mahesh Manjrekar: महेश मांजरेकर ने गुडी पाडवा के अवसर पर एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो पर एक ट्रोल ने बेवजह घटिया कमेंट कर डाला। यूजर के कमेंट को देख कर महेश मांजरेकर बौरा गए औऱ उन्होंने ट्रोल पर भड़कते हुए उसे धमकी दे डाली।

महेश मांजरेकर ने अपने फोटो पर कैप्शन में लिखा- ‘यूनाइडेट वी स्टैंट, हम सब साथ हैं। आज गुडी पाडवा पान कोरोना वार विजय मलिऊ मग धूम धड़ाक्यात सजरा करू, तोवेर घरीच रहा, सुरक्षित रहा, कुटुंभ सोबत चान वेल भालवा। (हम सब एक हैं, आज गुडी पाडवा पर कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए ज्यादा धूमधड़ाका न करें। आप घर में ही रहें। सुरक्षित रहें।) ‘

इस फोटो पर जब ऋषि नाम के एक व्यक्ति ने घटिया कमेंट किया तो महेश मांजरेकर बेहद गुस्से में आ गए। उन्होंने ट्रोल का नाम लेते हुए कहा- जिस दिन तू मुझे मिस गया तू मरेगा।..और मैं तुझे बता दूं कि मैं तुझे ढूंढ निकालूंगा, ये दिन निकलने दे बस। मैं वादा करता हूं, तुझे ढूंढ निकालूंगा, अगर मुझे आउट ऑफ वर्ल्ड भी जाना पड़े तो मैं जाऊंगा।’

सोशल मीडिया पर ऐसा व्यवहार देखकर महेश काफी नाराज हुए। इस कमेंट पर महेश के फैंस ने भी रिएक्ट किया। लोगों ने कहा कि महेश ‘सर आप शांत हो जाइए ऐसे भौंकना तो आवारा कुत्तों का काम है।’ तो किसी ने कहा- सर आपने शुभकामनाएं दीं धन्यवा, अपना मूड़ खराब मत कीजिए औऱ घर बैठे गुडी पाडवा का आनंद उठाइए।