आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर बी-टाउन में कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। अब महेश भट्ट ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते का खुलासा करते हुए चौंकाने वाली बात कही है।
आलिया के पापा महेश भट्ट ने रणबीर कपूर संग बेटी के रिलेशनशिप को लेकर कहा कि दोनों प्यार में हैं। ताजा इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा- ”हां, बेशक दोनों प्यार में हैं। आप लोगों इस बात को गेस करने के लिए किसी जीनियस की जरुरत नहीं है। मैं रणबीर को प्यार करता हूं वह अच्छा लड़का है।” 70 साल के डायरेक्टर ने आगे कहा कि शादी दो लोगों का फैसला होती है मैं इस पर कोई भी कमेंट नहीं कर सकता हूं। यह उनका (रणबीर और आलिया) फैसला है। महेश भट्ट ने आगे कहा, ”रिलेशनशिप में आगे क्या करना है यह उन्हें सोचना चाहिए। मैं फिलहाल शादी की बात को लेकर गेस नहीं कर सकता कि आगे क्या होने वाला है। यह उनकी लाइफ और उन्हें अपने तरीके से जीना का हक है। हमें इंतजार करना चाहिए कि कल क्या हमारे लिए लेकर आने वाला है।”
करियर की बात करें तो आलिया और रणबीर इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह पहली फिल्म है जिसमें रणबीर और आलिया ने एक साथ स्क्रीन शेयर की है। बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि आलिया और रणबीर न्यूयार्क में नया साल सेलिब्रेट करेंगे। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर इन दिनों मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में है। ऐसे में संभव है कि आलिया और रणबीर छुट्टियों में नीतू और ऋषि को ज्वॉइन कर सकते हैं।
