लोकसभा के बाद राज्यसभा में नागरिकता संशोधन कानून 2019 (citizenship amendment Act 2019) पास होने के बाद बॉलीवुड के गलियारों में हलचल होना शुरू हो गई है। बॉलीवुड के लोगों ने इस बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। ऋचा चड्ढा, महेश भट्ट, जावेद जाफरी, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हमला बोला है। महेश भट्ट संविधान की शपथ लेते हुए कह रहे हैं कि हमें लगता है कि ये बिल भेदभाव करता है इसके साथ ही ये संवैधानिक मूल्यों का भी उल्लंघन करता है। हम इस बिल का विरोध करते हैं। अगर ये कानून बन जाता है तो हम इसका बायकॉट करेंगे।

महेश भट्ट ने कसम खाते हुए कहा कि अगर हमारी नागरिकता को लेकर कोई कागजात मांगे जाते हैं तो हम इसे जमा नहीं कराएंगे। भारत का संविधान अमर रहे। भारत की एकता अमर रहे। हमें अपनी एकता और अनेकता में गर्व है। हम शपथ लेते हैं कि हर नागरिकों के साथ समानता का व्यवहार करेंगे चाहे जो हो।

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस बिल के विरोध में ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत में धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता। राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता। नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है। NRC/CAB प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान।

इस बिल के खिलाफ जावेद जाफरी ने शायराना अंदाज में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हमला बोला है। जावेद ने ट्विटर हैंडल से कौसर मुनीर की एक शायरी शेयर की है। शायरी के अल्फाज कुछ इस तरह हैं, ”इस्लामी नाम, नमाजी बाप, खुदा का ताब, जो कर न सका…एक कागज के पुरजे ने वो काम कर दिया। इससे पहले भी जावेद ने बिल के विरोध में एक ट्विट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्या CAB ड्राइवर से ये अपेक्षा नहीं की जाती कि जहां पैसेंजर जाना चाहे वहां लेकर जाए न कि जहां वह ले जाना चाहता है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा है कि ये उस भारत का अंत है, जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं, या हम में से कई के लिए जो करते हैं। बता दें कि इस बिल के खिलाफ तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता भी बयानबाजी करते हुए इसे गलत टहरा रहे हैं वहीं कांग्रेस समर्थकों ने बिल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर हमला बोला है।