Kangana Ranaut and Mahesh Bhatt: कुछ दिन पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली ने महेश भट्ट पर एक आरोप लगाया था। रंगोली के मुताबिक, फिल्म करने से इंकार करने पर महेश भट्ट ने उनकी बहन कंगना रनौत पर साल 2007 में फिल्म ‘वो लम्हें’ की स्क्रीनिंग के दौरान चप्पल फेंकी थी। अब महेश भट्ट ने कंगना की बहन रंगोली के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। महेश भट्ट का कहना है कि कंगना रनौत बच्ची हैं।
महेश भट्ट ने कहा, वह (कंगना रनौत) एक बच्ची है। उसने अपने करियर की शुरुआत हमारे साथ की है। क्योंकि केवल उनके रिश्तेदार (रंगोली कंगना की प्रवक्ता और मैनेजर भी हैं) मुझपर अटैक कर रहे हैं, मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। महेश भट्ट ने आगे कहा, ”हमारे संस्कृति और सभ्यता में यह सिखाया जाता है कि हमें अपने बच्चों पर अंगुली नहीं उठानी चाहिए। इसलिए अपने बच्चों के खिलाफ कुछ भी कहना संभव नहीं है। मेरे संस्कार ऐसा करने से मुझे रोकते हैं। मैं मरते दम तक अपने बच्चों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहूंगा क्योंकि यह मेरे संस्कार और स्वभाव के खिलाफ है।”
कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर भी उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर निशाना साधा था। वहीं आलिया ने कंगना के तंज पर कहा था कि वह अपना पूरा ध्यान काम पर लगाना चाहती हैं। इसके बाद रंगोली ने आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर तंज कसा था। जवाब में सोनी ने कहा था, ”हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। मैं चुप रहूंगी यह मेरा स्टैंड होगा।”
बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था, जबकि फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश थे।