आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल अप्रैल, 2022 में एक दूसरे के साथ शादी की थी और 6 नवंबर 2022 को उनके घर में बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम कपल ने राहा रखा है। राहा अब एक साल की हो चुकी है और रणबीर-आलिया ने बेटी का चेहरा भी रिवील कर दिया है। लोगों का कहना है कि वह अपने दादा दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की कॉपी है। लेकिन अब आलिया के पिता फिल्ममेकर महेश भट्ट ने बताया  है कि राहा वास्तव में किसकी तरह है।

24 फरवरी को पूजा भट्ट का जन्मदिन था। पूजा ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके पिता महेश भट्ट को राहा में पूजा की छवि नजर आती है। पूजा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, एक में वह और महेश भट्ट हैं और दूसरी में महेश का उनके लिए बर्थडे मैसेज है।

जिसमें लिखा है,”पूजा, मैं गनात्रा मैटरनिटी हॉस्पिटल के कम रोशनी वाले कॉरिडोर से धीरे-धीरे चल रहा हूं, सूरज की रोशनी एक असली चमक बिखेर रही है। जैसे ही मैं कांच के दरवाजे के पास पहुंचता हूं, मेरी नजर आप पर टिक जाती है, जो एक दूसरे बच्चे के बगल में पालने में लेटी हुई है। उस पल में, मैं आपके गुस्से से लाल गोल-मटोल गालों को देखकर चकित रह गया….”

आगे महेश भट्ट ने लिखा,”आपके जीवन के हर एक मौसम ने आपको उस व्यक्ति के रूप में ढाला है जो आप आज हैं… मैं अक्सर खुद को हमारी प्यारी राहा के साथ आपकी समानता पर आश्चर्यचकित पाता हूं – दोनों मासूमियत और जीवन के लिए एक अतृप्त प्यास से भरे हुए हैं। हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे…”

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि राहा, कपूर खानदान के लोगों की तरह ही लगती है। यूजर्स का कहना है कि राहा अपने दादा ऋषि कपूर की तरह दिखती है।