Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस 18 का बज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे इसके ऑनएयर होने की डेट पास आ रही है, तभी से लोगों के बीच इसको लेकर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। आए दिन शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम सामने आते रहते हैं। अभी तक सलमान खान के इस विवादित शो में शामिल होने के लिए कई टीवी और फिल्मी स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं।

जिनमें से कुछ कन्फर्म बताए जा रहे हैं, तो कुछ की अभी भी मेकर्स के साथ बात चल रही है। अब कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जो इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें से एक साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के काफी करीबी हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

ये एक्ट्रेस बनेंगी शो का हिस्सा

एक तरफ जहां बिग बॉस 18 के प्रीमियर में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस उन्हें फिर से शो होस्ट करते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने वाली एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं।

वहीं, तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस-निर्माता नम्रता शिरोडकर की बहन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को भी एक कंटेस्टेंट के रूप में लिया जा सकता है। ऐसे में यह खबर सुनने के बाद साउथ सुपरस्टार के फैंस काफी खुश हो गए हैं।

ये स्टार्स भी बनेंगे शो का हिस्सा?

इनके अलावा टीवी एक्टर धीरज धूपर, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, सायली सालुंखे समेत कई स्टार्स इस बार शो का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी के भी इस शो में एंट्री लेने की खबरें आ रही थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्हें शो में नहीं लिया जा रहा है। हालांकि, अब कौन इस शो का हिस्सा बनता है और कौन नहीं ये तो शो शुरू होने के समय ही पता चलेगा।

कब शुरू होगा शो

हाल ही में बिग बॉस 18 का प्रोमो शेयर किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसमें देखने को मिला कि इस बार शो की थीम टाइम ट्रेवल पर होने वाली है। वहीं, यह शो 5 अक्टूबर को ऑनएयर होने वाला है।