Mahesh Babu Father Death News: तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका पूरा नाम घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति (Ghattamaneni Siva Rama Krishna Murthy) था। जानकारी के मुताबिक कृष्णा (Krishna) को 14 नवंबर की सुबह कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ICU सपोर्ट पर रखा, होश भी आया लेकिन नहीं बची जान

Ghattamaneni Krishna Death News: हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स में कृष्णा का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि महेश बाबू के पिता (Mahesh Babu Father) को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। करीब 20 मिनट तक सीपीआर देने के बाद उन्हें वापस होश आया था। हालांकि ‘मल्टी ऑर्गन फेल्योर’ और ‘गंभीर हाइपोक्सिक ब्रेन इंजरी’ के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

इसे देखते हुए कृष्णा को आईसीयू में शिफ्ट कर लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। जहां बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज में लगी थी। हालांकि 14 नवंबर की देर शाम उन्हें लाइफ सपोर्ट से हटा दिया गया, जिससे उन्हें आखिरी वक्त में तकलीफ न हो। 15 नवंबर की सुबह 4:09 पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

आपको बता दें कि कृष्णा (Ghattamaneni Siva Rama Krishna Murthy) तेलुगु फिल्म जगत में बड़ा नाम थे। सुपरस्टार कृष्णा ने तेलुगु सिनेमा जगत पर लंबे समय तक राज किया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं।

2 महीने पहले ही हुआ था महेश बाबू की मां का निधन

महेश बाबू (Mahesh Babu) के लिए यह साल दुखों का पहाड़ लेकर आया। पहले उनकी मां और अब पिता दुनिया छोड़कर चले गए। लगभग दो महीने पहले, 28 सितंबर को (Mahesh Babu Mother’s death) की मां इंदिरा देवी का भी निधन हो गया था। महेश बाबू की मां लंबे समय से बीमार थीं। जिसके बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।

एक साल के अंदर परिवार में तीन मौतें
महेश बाबू की मां और पिता से पहले इसी साल 8 जनवरी को महेश बाबू के बड़े भाई, एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू का भी निधन हो गया था। रमेश बाबू भी साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार रह चुके थे। उन्होंने कई चर्चित फिल्में भी डायरेक्ट की थी।