साइबर क्राइम को लेकर आजकल कई तरह की खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स इसका शिकार भी हो चुके हैं। अब साउथ स्टार महेश बाबू का परिवार भी इसका शिकार हो गया है। उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी के नाम पर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया है। जिसे लेकर अब महेश बाबू एक्शन ले रहे हैं। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है और साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच में लगी है।
महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस जीएमबी एंटरटेनमेंट के सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ माधापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है। इस फ्रॉड के पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है, इस मामले में गंभीरता से जांच हो रही है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर कोई सितारा का फेक अकाउंट चला रहा है। वो शख्स इस अकाउंट के फॉलोवर्स को इंवेस्टमेंट लिंक भेजकर पैसा खाने की कोशिश कर रहा है। महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी बेटी सितारा के पर्सनल अकाउंट की डिटेल दी गई है। जिसमें लिखा है,”ये @sitargadtamaneni का एकमात्र अकाउंट है। वेरिफाइड हैंडल के अलावा किसी भी हैंडल पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।”
महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में नजर आए थे। सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है।
गौरतलब है कि इस वक्त अलग-अलग तरह के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं। फेक अकाउंट, डीपफेक टेक्नोलोजी का इस्तेमाल कर लोगों का वीडियो बनाकर गलत तरीके से इस्तेमाल करना आदि। इसे लेकर अब अभिनेता सोनू सूद फिल्म ‘फतेह’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें अलग-अलग तरीके के साइबर क्राइम के बारे में बताया जाने वाला है। सोनू सूद इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।