टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा छोटी उम्र में ही बड़ी स्टार बन गई हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। सितारा छोटी उम्र में ही अपने कमाल के डांस मूव्स और स्किल्स से काफी चर्चा में रही हैं। ऐसे में अब रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
दरअसल, सितारा ने अपनी पहली सैलरी दान का करने का फैसला किया है। ‘आईएनएस’ की रिपोर्ट की मानें तो सितारा ने कहा कि उन्होंने एक ऐड से मिली अपनी पहली सैलरी चैरिटी में दे दी है। उन्होंने एक जूलरी ब्रांड के लिए ‘प्रिंसेस’ नाम की शॉर्ट फिल्म के साथ हाथ मिलाया था और उसमें एक्टिंग की। सितारा ने अपनी मां नम्रता शिरोडकर के साथ हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपने नाम पर बुक भी लॉन्च किया। इस मौके पर टॉलीवुड स्टार की बेटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें एक्टिंग करने के लिए वो एक्साइटेड हैं। यह आत्मविश्वास उन्हें अपनी मां से मिला है।’
इसके अलावा सितारा ने आगे कहा कि ‘उनके पिता टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में लॉन्च किए जा रहे सिग्नेचर जूलरी कलेक्शन को देखकर बहुत खुश थे और जब उन्होंने वीडियो देखा तो वो काफी इमोशनल हो गए। इसके साथ ही चर्चा ये भी है कि नम्रता और महेश बाबू के बेटे गौतम भी फिल्मों में आ सकते हैं। फिलहाल वो अपनी पढ़ाई में लगे हुए हैं।
दान में दिए एक करोड़!
इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा ने अपनी पहली सैलरी 1 करोड़ रुपए दान में दे दिए। उन्हें पहले प्रोजेक्ट के लिए एक करोड़ रुपए मिले थे। वो जूलरी ब्रांड का चेहरा बन चुकी हैं और उनका कलेक्शन टाइम स्क्वायर पर भी दिखाया गया।