बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार स्टार्स उस समय हैरान हो जाते हैं जब किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उसके कुछ सींस ऑनलाइन लीक हो जाते हैं। इसका हालिया उदाहरण महक चहल हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म निर्दोष से एक बाथटब सीन लीक हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसे पॉप डायरिज नाम के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है। 2 जनवरी को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 3,930 व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के लीक होने से एक्ट्रेस काफी परेशान हैं। निर्दोष में महक के साथ अरबाज खान और मंझरी फणनीस भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल ने डायरेक्ट किया है।

वीडियो को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मैं उस समय हैरान रह गई जब मेरी सहेली ने मुझे यह क्लिप दिखाई। यह निर्दोष के एक सीन के लिए शूट किया गया था। मैंने इसकी जानकारी अपने डायरेक्टर प्रदीप और सुब्रतो को दी। जो अब इस मामले पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- हमने बहुत कम लोगों की मौजूदगी में इस सीन को शूट किया था। हम उस शख्स को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं जिसने इसे लीक किया है। एक एक्टर होने के नाते यह पहली बार था जब मैंने किसी सेंशुअल सीन को शूट किया हो। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करुं और कैसे अपना गुस्सा शब्दों में उतारुं।

https://www.instagram.com/p/Bax5awCnJk2/

निर्दोष एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जो 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। महक ने बहुत कम हिंदी फिल्मों में काम किया है। जिनमें वांटेड, नई पड़ोसन, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्में शामिल हैं। वांटेड में उनके किरदार का नाम शायना था। वे बिग बॉस सीजन 5 में प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में कुछ आइटम सॉन्ग भी किए हैं।