देश में कोरोनावायरस के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला जारी है। राज्य में शनिवार को 2,757 नए मामले दर्ज़ हुए और 17 लोगों की मौत हो गई। मेला क्षेत्र हरिद्वार में सक्रिय मामलों की संख्या 3,965 हो गई है और मेले में शामिल करीब 59 साधु संक्रमित हैं। कुंभ मेले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले में होने वाले आखिरी शाही स्नान को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग महाकुंभ की तुलना पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित मरकज में शामिल तबलीगी जमात के लोगों से कर रहे हैं।
इसी मामले पर जी न्यूज के डिबेट शो, ‘ताल ठोक के’ पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मरकज से सनातन धर्म की तुलना कभी हो ही नहीं सकती। शो के एंकर अमन चोपड़ा ने उनसे सवाल पूछा, ‘कुंभ का प्रतीकात्मक होना इसलिए भी जरूरी क्योंकि कुछ एजेंडा छाप लोग कुंभ की मरकज से तुलना करने लग जाते हैं। उनकी मौका मिल जाता है।’
उनकी बात पर संबित पात्रा ने कहा, ‘कुछ लोग मरकज के साथ इसकी तुलना कर रहे हैं, जो सनातन है वो कभी मरकज के साथ कंपेयर नहीं हो सकता। हमारे लिए तो प्रतीक में ही ईश्वर है। आज आप स्नान करें न करें, नारायण आपके साथ ही मौजूद है।’
जब संबित पात्रा से पूछा गया कि कुंभ मेले की समाप्ति का फैसला तो सरकार को ही लेना होगा न तो उनका जवाब था, ‘आप बिल्कुल सही कर रहे हैं। इसलिए मैं जो कहूंगा बिल्कुल ध्यान से कहूंगा। हम साधुओं से अपील कर रहे हैं कि वो सभी बैठकर विवेकपूर्ण चर्चा करेंगे और उसका मंगलमय नतीजा निकलेगा। भीड़ नहीं होगी मेले में।’
बहरहाल, भारत में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 18,01,316 हो चुकी है और अब तक कुल 1,77,150 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले दर्ज़ हुए हैं और 1,501 मरीजों की मौत हो चुकी है।