बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका टीजर वीडियो रिलीज किया गया। फैंस इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसे 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के जरिए वो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच अब एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि सट्टेबाजी मामले में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय( ईडी ) का समन मिला है। एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने महादेव ऐप को प्रोमोट किया है। इस मामले में ईडी उन्हें पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया है।
महादेव ऐप और सट्टेबाजी केस में रणबीर कपूर ही नहीं कई बॉलीवुड स्टार्स रडार पर हैं। इसमें 15-20 सेलेब्स के नाम शामिल हैं जिन्हे ईडी ने समन भेजा है। इसमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है।
200 करोड़ का है मामला
अगर इस मामले की बात की जाए तो ये 200 करोड़ से ज्यादा के खर्च का मामला है। ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ एक सट्टेबाजी का ऐप है। इसके प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। इस शादी के बाद मामला लाइमलाइट में आया। इसमें 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें बॉलीवुड से कई सेलेब्स को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद अब वो भी ईडी की रडार पर आ गए हैं।
केस के सामने आने के बाद ईडी द्वारा कई बड़ी कार्रवाई की गई। मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे भी की गई, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी। यहां से सिंगर नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म के लिए पेमेंट दी गई थी। ईडी की ओर से छानबीन में पाया गया कि महादेव बुक ऐप के साथ राजनेताओं, पुलिस ऑफिसर्स और कई बड़े लोगों के तार जुड़े हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सट्टेबाजी ऐप का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ रुपए है।