The Kapil Sharma Show: चर्चित कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। दरअसल,  बीते दिनों कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में महाभारत के कई मुख्य कलाकार शामिल हुए थे और अपने अनुभव शेयर किये थे। हालांकि भीष्म पितामह का रोल करने वाले मुकेश खन्ना शो में नहीं गए थे। मुकेश खन्ना ने तंज कसते हुए कपिल के शो को फूहड़ और अश्लील बताया था। अब कपिल शर्मा ने मुकेश खन्ना के इस बयान का जवाब दिया है।

कपिल ने कहा कि उनकी टीम इस कोरोना काल में जो काम कर रही है उसका रिएक्शन लोगों के चेहरे पर दिख रहा है। कपिल ने कहा- ‘मेरी टीम और मैं कोरोना महामारी जैसे दौर में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहे हैं।’

कपिल ने आगे कहा कि ‘दुनिया एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही ऐसे में लोगों को हंसाना और भी जरूरी है। ये हर इंसान पर निर्भर करता है कि उसे किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी। मैंने खुशी को चुना है और मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। मेरे लिए मेरा पहला काम यही है और इसी काम को जारी रखूंगा।’

 

View this post on Instagram

 

#mahabharat in #tkss #thekapilsharmashow this weekend

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बताते चलें, मुकेश खन्ना ने कपिल के शो में कई सारी कमियां गिनवाई थीं। मुकेश ने कहा था कि इस शो में फूहड़पन कूट-कूट कर भरा है। अश्लील भाषा का प्रयोग होता है। मर्द महिलाओं के कपड़े पहन कर चीप और घटिया हरकतें करते हैं। वहीं उन्होंने अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी कुछ सुनाया था।

उऩ्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट डाल कर लिखा था- इस शो में हंसाने के लिए एक सिंहासन भी लगाया होता है जिसमें उस इंसान को बिठाया जाता है जिसे कोई काम नहीं करना है बस हंसना है, चाहे हंसी आए या न आए। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले सिद्धू भाई को ये काम दिया गया था अब अर्चना बहन ये काम कर रही हैं।’