कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत (Mahabharata)’ काफी देखा गया। इस दौरान रामायण और महाभारत ने टीआरपी के मामले में कई बड़े चैनल्स को पछाड़ दिया। शो के एक्टर्स भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे। हाल ही में महाभारत में ‘युधिष्ठिर’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने एक ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pt. Jawaharlal Nehru) पर निशाना साधा है। बता दें, गजेंद्र चौहान ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें रखते नजर आ जाते हैं।

गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर चीन से लफड़ा नही होता तो पता ही नही चलता कि राजा बलि के बाद सबसे ज्यादा भूमि का दान चाचा नेहरु ने किया था..!” गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

बता दें, भारत और चीन में सीमा को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। भारत का आरोप है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर की 41180 वर्ग किलोमीटर जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है। इसमें 5180 वर्ग किलोमीटर अक्साई चीन का लद्दाख क्षेत्र है।

 

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे हिस्से को लेकर भी विवाद है। ऐसे में गजेंद्र चौहान का यह ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

 

सुदीप सिंह नाम के यूजर ने गजेंद्र चौहान के ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखा, “जिस तरह राजा हरि सिह ने जम्मू को बचाने के लिए भारत में विलय किए थे, ठीक उसी प्रकार भारत को बचाने के लिए चीन में विलय कर लेना चाहिये नहीं तो हिन्दू सिर्फ इतिहास के पन्ने में पढ़े जाएंगे आने वाले समय।”