हिंदी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ और मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ के बाद अब माधुरी दीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आने वाली हैं। काफी वक्त से माधुरी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रही हैं। वहीं एक्ट्रेस बीच में डांस रिएलिटी शोज में भी बतौर जज नजर आई थीं। इतने टाइट शेड्यूल के बीच एक्ट्रेस कैसे मैनेज करती होंगी, इसको लेकर अकसर माधुरी के फैन्स के मन में सवाल रहते होंगे। तो बता दें, माधुरी शूटिंग के बाद अपने फ्री टाइम में आराम करने के लिए लक्जरी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करती हैं।
जी हां, माधुरी की वैनिटी किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। वैनिटी के अंदर एंटर करते ही AC की ठंडी-ठंडी हवा आती है। वैनिटी में बेड रूम में छोटा सा बेड लगा हुआ है। जिसमें आराम किया जा सकता है। वहीं वैनिटी में लिविंग एरिया भी बना हुआ है। यहां माधुरी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स से मीटिंग करती हैं। तो कभी जर्नलिस्ट के साथ इंटरव्यू करती हैं। कमरों में शानदार इंटीरियर और मिरर लगाए गए हैं।
गरिमा’ज गुड लाइफ नाम के यूट्यूब चैनल में माधुरी के वैनिटी का दीदार कराया गया है। दरअसल, एक्ट्रेस गरिमा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर शूटिंग करते वक्त इस वीडियो को बनाती दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि शो के प्रोडक्शन ने जो वैनिटी उनके लिए दी थी, उसका AC खराब हो गया है। ऐसे में प्रोडक्शन ने उनसे कहा कि वह दूसरी वैनिटी का इंतजाम करेंगे। इस बीच बताया जाता है कि जो वैनिटी आई है वह माधुरी दीक्षित की है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित की वैनिटी में जाकर बेडरूम से लेकर लिंविंग एरिया और टॉयलेट बाथरूम तक दिखाया जाता है। आप भी देखें:-
और ENTERTAINMENT NEWS के लिए यहां क्लिक करें