Madhuri Dixit And Shriram Nene Love Story: माधुरी दीक्षित अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, तभी अचानक ‘धक-धक’ गर्ल ने शादी का फैसला सुना फैन्स को चौंका दिया था। 90 के दशक में किसी भी हिरोइन को माधुरी के बराबर का स्थान नहीं मिलता था, लेकिन डॉक्टर श्रीराम नेने के इश्क में ‘पागल’ माधुरी ने इस पोजिशन को भी छोड़ने का फैसला ले लिया था। 17 अक्टूबर 1999 को माधुरी दीक्षित श्रीराम नेने के साथ शादी के बंधन में भी बंध गई थीं। माधुरी की शादी के बाद फैन्स के मन में केवल एक ही सवाल था कि आखिर ‘धक-धक’ गर्ल और डॉक्टर नेने की मुलाकात कैसे हुई? कब दोनों ने एक-दूसरे के संग जीने-मरने की कसमें खाईं? शादी के कई सालों के बाद दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर ही दिया कि डॉक्टर नेने ने पहली मुलाकात में उनका कैसा रिएक्शन था?

श्रीराम नेने से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा था, ”डॉक्टर श्रीराम नेने से मेरी पहली मुलाकात संयोग से भाई की पार्टी (लॉस एंजेलिस) में हुई थी।” माधुरी ने (हंसते हुए) कहा था, ”यह बहुत शानदार था क्योंकि मैं यह जानकर हैरान थी कि उन्हें (श्रीराम नेने) मेरे बारे में नहीं पता कि मैं एक अभिनेत्री हूं और हिंदी फिल्मों में काम करती हूं। उन्हें (श्रीराम नेने) इस बारे में कोई भी आइडिया तक नहीं था। इसलिए यह बेहद अच्छा था।”

माधुरी ने आगे कहा, ”हमारी मुलाकात के बाद उन्होंने (डॉ. नेने) मुझसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए चलेंगी? मुझे लगा कि ठीक है, पहाड़ भी हैं और बाइक भी है। लेकिन पहाड़ों पर जाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि यह मुश्किलों भरा है।” माधुरी ने आगे कहा था, ”एक समय के बाद मैंने श्रीराम से कहा कि मैं यह नहीं कर सकती? उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम पहाड़ों पर बाइक चलाना नहीं जानती हो?” माधुरी से जब सवाल पूछा गया कि करियर के टॉप पर होने पर उन्होंने शादी का फैसला क्यों किया? जवाब में माधुरी ने कहा क्योंकि वह प्यार में थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में डॉ. नेने ने माधुरी से पहली मुलाकात के बारे में कहा था, ”जब मैंने उनके (माधुरी) के बारे में पहली बार सुना था तो मुझे नहीं पता था कि वह कैसी होंगी। लेकिन बाद में मैं उनके भाई से मिला, वह बहुत दयालु और शांत हैं। उसके बाद मैं माधुरी से मिला।”