Madhuri Dixit: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने हाल ही में मुंबई में एक आलीशान घर लिया है। खबर है कि मुंबई के वर्ली में एक हाई-राइज इमारत में एक घर किराये पर लिया है; हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक घर का किराया 12। 50 लाख रुपये महीना है। माधुरी का यह नया घर 5,500 वर्ग फुट में बना है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक दंपति ने यह घर लीज पर लिया है।

माधुरी के इस खूबसूरत घर को बनाने के लिए डिजाइनर अपूर्वा श्रोफ ने अच्छी खासी मेहनत की है। अपूर्वा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें श्रीराम और माधुरी सोफे पर बैठे हुए हैं। वह दोनों अपने घर के लिए परफेक्ट वॉलपेपर पसंद कर रहे हैं।

अपूर्वा के मुताबिक 29वीं मंजिल पर स्थित इस अपार्टमेंट में रात में पूरे शहर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है, तो वहीं दिन के समय हर दिशा से रोशनी घर में आती है। वहीं अपूर्वा के मुताबिक इस घर को डिजाइन करने में न्यूड पेस्टल की बजाय अलग-अलग कलर्स के साथ एक्सीपेरेंट भी किया गया है। दरअसल समय की बाधा के साथ, क्लाइंट्स को रंगों के साथ प्रयोग के लिए राजी करना खासा चुनौतीपूर्ण रहा।

अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर घर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जब हमने काम शुरू किया था उससे पहले घर कुछ ऐसा दिखता था। हमारे लिए अच्छा था कि हमें स्ट्रक्चर के साथ ज्यादा बदलाव नहीं करना पड़ा। यह बस सकारात्मक ऊर्जा लाने का मसला था, एक ऐसा घर जो अपना लगे, अच्छा एहसास दे और सबसे जरूरी कि क्लाइंट के व्यक्तिव के अनुसार हो। “

अपने दूसरे ही पोस्ट में डिजाइनर ने लिखा, “45 दिन, रेजीडेंशल प्रोजेक्ट, किसी और के लिए नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और श्रीराम नेने के लिए, यह एक उतार-चढ़ाव भरा लेकिन बहुत ही शानदार अनुभव था। आपके साथ इससे ज्यादा शेयर करने के लिए अब मैं और अधिक इंतजार नहीं कर सकती, बहुत जल्द ही आ रहा है!” बता दें कि माधुरी के इस नए घर की झलक तभी दिखेगी अब वह यहां पूरी तरह सेटल हो जाएंगी, हाल फिलहाल वे अपने इस नए आशियाने को बसाने में व्यस्त हैं।

माधुरी की करियर की बात करें तो वह अब इंडस्ट्री में उतनी सक्रिय नहीं हैं लेकिन हाल ही में माधुरी दीक्षित वेब सीरीज द फेम गेम में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक बड़ी फिल्म स्टार अनामिका नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी। जिसकी जिंदगी में बहुत उथल-पुथल मची होती है। इस वेब सीरीज में गगन अरोड़ा, संजय कपूर और मानव कौल भी शामिल हैं।