माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को कई बार रिएलिटी शोज में स्पेशल अपीयरेंस देते हुए साथ देखा गया है। रानी मुखर्जी माधुरी को बेहद पसंद करती हैं और वह कहती हैं कि वह माधुरी को हमेशा से फॉलो करती आई हैं। इतना ही नहीं जो काम रानी मुखर्जी कैमरा के आगे करती हैं उसकी इंस्पिरेशन माधुरी दीक्षित ही हैं। रानी मुखर्जी ने एक शो में बताया था कि उनके घर में माधुरी को लेकर हमेशा से क्रेज रहा है।

इतना ही नहीं जब कभी रानी से घर में कुछ गलती हो जाती थी या फिर वह मिस बिहेव करती थीं तो उनकी मां माधुरी का नाम लेकर ही उन्हें डांटती थीं कि वह माधुरी जैसी नहीं बन सकतीं। रानी मुखर्जी और माधुरी एक बार करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण में भी साथ नजर आई थीं। यहां माधुरी ने रानी मुखर्जी की काफी तारीफ की थी। बदले में रानी ने भी बताया कि वह माधुरी को कितना चाहती हैं।

इस दौरान रानी ने बताया था- ‘मेरे लिए ये गर्व की बात है कि माधुरी मुझे पसंद करती हैं। लेकिन माधुरी सिर्फ एक अकेली हैं जो मेरी आदर्श रही हैं, उन्हें देख कर मैंने खुद को कैमरा के आगे काम करने के लिए तैयार किया है। वह मुझे इंस्पायर करती हैं।’

रानी ने आगे कहा- ‘मेरी पूरी फैमिली मम्मी पापा सभी माधुरी को बहुत पसंद करते हैं। बल्कि जब मैं कुछ मिसबिहेव करूं या कुछ गड़बड़ कर दूं तो मुझे सुनने को मिलता है मां से कि ‘तुम माधुरी की छोटी उंगली भी नही हो (हंसते हुए)।’

View this post on Instagram

 

A post shared by(@madhuridixit_mylove)

रानी मुखर्जी ने करण जौहर के शो क़ॉफी विद करण में माधुरी के सामने ये बात कही थी। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने भी इस बात को लेकर रिएक्शन दिया था और कहा था- सुनो ये रानी मुखर्जी हैं, उन्हें माधुरी बनने की जरूरत नही हैं। रानी ने आगे बताया था-‘मेरा और मेरे परिवार दोनों माधुरी के बड़े फैन हैं, उन्हीं से शुरू और उन्हीं पर खत्म होता है सब।’