टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बागी-2’ में जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने “एक-दो-तीन” पर डांस करती नजर आएंगी। फिल्म में माधुरी के गाने का रीक्रिएटेड वर्जन शामिल किया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ऑरिजनल गाना 1998 में आई फिल्म ‘तेजाब’ के लिए शूट किया गया था और यह गाना दशकों तक लोगों की जुबां पर चढ़ा रहा। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के ऑरिजनल गाने को शूट किए जाने के 16 दिन पहले से माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए प्रैक्टिस की थी। इतना ही नहीं इस पूरे वक्त में कोरियोग्राफर सरोज खान भी लगातार उनके साथ रहीं।

फिल्म की शूटिंग में कुल 7 दिन का वक्त लगा था और फिल्मफेयर में इस गाने के लिए सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया था। इतना ही नहीं अल्का यागनिक को इस गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ फीमेल गायिका का पहला फिल्मफेयर दिया गया था। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब जैकलीन से इस गाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- मेरी पहली टेंशन यही थी कि हम किसी इतनी ज्यादा ऑइकॉनिक चीज को रीक्रिएट कैसे कर सकते हैं? यह असंभव जैसा है। मुझे यह समझने के बाद आराम मिला कि यह असल में संभव ही नहीं है। हम उस लेवल को टच करने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं जो माधुरी दीक्षित ने किया था।

जैकलीन ने कहा कि हम सिर्फ वह करने की कोशिश कर रहे हैं जो सरोज मैम ने किया था। हम वाकई में उनके काम के कायल हैं। यह वाकई में कुछ भी से बहुत ज्यादा है। अपने गाने के बारे में जैकलीन ने कहा कि मैं उस वक्त का इंतजार नहीं कर पा रही हूं जब माधुरी मैम हमारे गाने को देखेंगी। यह एक तरह से मेरे द्वारा उनको दिया गया सम्मान है। मेरी तो बात ही छोड़िए कोई भी वह करके नहीं दिखा सकता जो माधुरी मैम ने उस वक्त किया था। बता दें कि फिल्म बागी-2 इसी महीने 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इससे दर्शकों को खासी उम्मीदें हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/