माधुरी दीक्षित फिल्म तेजाब से रातोंरात दर्शकों के बीच छा गई थीं। फिल्म का गाना, ‘एक दो तीन’ इतना हिट हुआ कि लोग माधुरी को ‘एक दो तीन’ नाम से ही जानने लगे थे। माधुरी ने इससे पहले भी कई फिल्में की थीं जिनसे उन्हें पहचान नहीं मिली लेकिन इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। फ़िल्म जब रिलीज हुई तब अपनी बहन की शादी के सिलसिले में माधुरी अमेरिका में थीं। वो जब भारत आईं तब पहली बार एयरपोर्ट पर रोककर दो छोटे से फैन ने उनका ऑटोग्राफ मांगा था। यह पहली बार था जब माधुरी को किसी फैन ने पहचाना था और ऑटोग्राफ मांगा था।
माधुरी ने इस किस्से का जिक्र अनुपम खेर के शो पर किया था। उन्होंने बताया था कि उनके दोनों छोटे फैंस ने उन्हें नाम से नहीं बुलाया बल्कि एक दो तीन कहा था। माधुरी ने बताया था, ‘जब फिल्म रिलीज हुई तो मैं अमेरिका में थी। मेरी बहन की शादी थी। मुझे फोन आया कि सुपरहिट है फिल्म। मैंने कहा ये बहुत अच्छी बात है।’
उन्होंने आगे बताया कि वो फिल्म के हिट होने से काफी खुश थीं। वो बोलीं, ‘तब तक ऐसे कभी किसी ने मुझे सड़क चलते पहचाना नहीं था या ये नहीं कहा था कि ऑटोग्राफ दे दो। मुझे याद है, मैं जैसे ही एयरपोर्ट से निकली और ट्रॉली लेकर चल रही थी, उतने में दो छोटे बच्चे आए और बोले, ‘आप एक दो तीन हैं न एक दो तीन? ऑटोग्राफ प्लीज़।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘मैंने साइन किया और उन्हें वापस दिया तो वो सामने वाले बच्चे से बोला देख-देख मोहिनी- M लिखकर दिया है। वो पहली बार था जब मैंने सफलता देखा, उसे एंजॉय किया।’
माधुरी दीक्षित ने तेज़ाब में अनिल कपूर के साथ काम किया और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इसके बाद साथ में दोनों ने काफी फिल्में की और ये जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में शुमार हो गई। फिल्म पुकार में भी दोनों ने साथ काम किया।
इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा माधुरी ने द कपिल शर्मा शो पर बताया था। उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने किस्मत से ‘तुम हमको मिले हो’ की शूटिंग अलास्का में हुई थी। वहां तापमान -30डिग्री से भी कम था। ऐसे में भी माधुरी को सिफॉन की साड़ी पहनकर शूट करना पड़ा था जिसके बाद वो रो पड़ी थीं।

