एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में अपना अलग रुतबा बनाने के बाद हॉलीवुड में नाम कमाने पहुंच हैं। हाल ही में देसी गर्ल प्रियंका हॉलीवुड में क्वॉन्टिको सीरीज और बेवॉच मूवी में नजर आईं। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड में एक्ट्रेस होने को अलावा प्रोड्यूसर भी हैं। इसके बाद अब प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूसर के तौर पर एक कदम और आगे बढ़ते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ कोलैब करने जा रही हैं। इसके चलते वह माधुरी दीक्षित के साथ एक एक्साइटिंग प्रोजेक्ट करने जा रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एबीसी स्टूडियोस एक कॉमेडी टीवी सीरीज बनाने जा रहा है, जो कि माधुरी दीक्षित पर आधारित होगी। वहीं इस शो की प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा होंगी सीथ ही उन्होंने इसको लेकर माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर एबीसी स्टूडियोस के साथ कोलेबोरेशन कर लिया है।  बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक सिंगल कैमरा सी रीज होगी, जो की पुराने बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ को फॉलो करेगा। यह शो ऐसे स्टार्स पर आधारित होगा जो इंडिया से अमेरिका जाकर बस गए। इस दौरान उन्होंने वहां की जीवन शैली को अपनाया। इस दौरान इन पॉपुलर स्टार्स की जिंदगी से जुड़ी कई बातें उनके फैंस को जानने को मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक मुख्य रूप से यह शो माधुरी दीक्षित की जिंद गी पर आधारित होगा।

Priyanka is producing an @ABCnetwork show based on @madhuridixitnene’s life.. about a former Bollywood actress living in America yes GIRL! bringing more diversity to American television#priyankachopra #madhuridixit

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page(@pcourheartbeat) on


इस शो के राइटर श्री रॉव ने माधुरी दीक्षित और फ्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर की है, इसी के साथ ही यह खबर उन्होंने कनफर्म भी की है। इस दौरान माधुरी अपने पति श्रीराम नेने और श्री रॉव के साथ इस शो की एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगी। फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘इज इंट रोमांट्क’ की शूटिंग कर रही हैं।

The day will be what you make it, so rise, like the sun, and burn.

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on