दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में हम सभी जानते हैं, दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे मगर ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। मधुबाला ने जहां किशोर कुमार से शादी की थी वहीं दिलीप कुमार ने सायरा बानो संग निकाह किया। मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क्यों टूटा इस बारे में कई बातें कही गईं, लेकिन दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने अब एक ऐसी वजह बताई है जिसके बारे में लोग पहले नहीं जानते थे।

तो इस वजह से टूटा दिलीप कुमार-मुमताज का रिश्ता?

मधुबाला और दिलीप कुमार की ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट थी। दोनों ने साथ में “मुग़ल-ए-आज़म” में काम किया था, और दोनों हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक माने जाते थे। उनकी बहन ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शादी कर लेते अगर बी. आर. चोपड़ा के खिलाफ कोर्ट केस न हुआ होता; इस केस ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी थी। हालांकि, मुमताज़ ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि वे इसलिये अलग हो गए क्योंकि मधुबाला बच्चे नहीं पैदा कर सकती थीं।

मधुबाला ने नहीं तोड़ा दिलीप कुमार से रिश्ता: मुमताज

पत्रकार विक्की लालवानी से बात करते हुए मुमताज़ ने याद किया, “मधुबाला ने दिलीप कुमार से रिश्ता नहीं तोड़ा था। दिलीप कुमार उनसे इसलिए अलग हो गए क्योंकि वह बच्चे नहीं पैदा कर सकती थीं। इसके बाद उन्होंने सायरा बानो से शादी की, जो एक बहुत अच्छी इंसान हैं। उन्होंने दिलीप साहब का बहुत ध्यान रखा, जब तक वह जिंदा थे। वह शुरुआत में उनकी फैन थीं। दोनों के बीच बड़ी उम्र का अंतर था, लेकिन जब आप प्यार में होते हैं तो ये चीजें मायने नहीं रखतीं।”

परवीन बाबी से शादी करके पाकिस्तान चला गया था पति, फिर कभी नहीं लौटा, महेश भट्ट का दावा: उसने मुझसे मिलने की कोशिश की

उन्होंने आगे कहा, “किसी को इसमें शक नहीं कि वो दिलीप कुमार को पागलों की तरह चाहती थीं। लेकिन दिलीप साहब को औलाद चाहिए थी। शायद बच्चे की इच्छा में ही उन्होंने सायरा से शादी कर ली। मधुबाला ने खुद मुझे यह बात बताई थी। मैं उनसे मिलने जाती थी, और वह बिल्कुल भी ठीक नहीं थीं।”

मुमताज ने आगे कहा, ”वह कहती थीं, ‘अगर मैंने जिंदगी में किसी से प्यार किया तो वह यूसुफ थे। लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि मैं बच्चे नहीं कर सकती…’ वह उन्हें यूसुफ ही कहती थीं। डॉक्टर ने कहा था कि बेबी कंसीव करने में उनकी जान जा सकती है, क्योंकि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी।”

मुमताज़ ने यह भी कहा कि वह दिलीप कुमार को इस बात के लिए दोषी नहीं मानतीं, क्योंकि हर आदमी को बच्चा चाहिए होता है।

मुमताज ने आगे कहा, “अगर वह मधुबाला से प्यार करते हुए भी सोचते होंगे, ‘किसी दूसरी औरत से कोशिश करने दो। यह बहुत दुखद है कि सायरा से भी उन्हें बच्चा नहीं हुआ।”

‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी वाले रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं रामायण की ‘सीता’, राज कपूर ने भेज दिया वापस | CineGram

मुमताज ने की सायरा बानो की तारीफ

मुमताज ने सायरा को एक ‘प्यारी इंसान’ कहा। उन्होंने आगे कहा, “मैं सायरा के लिए दुखी महसूस करती हूं, वह बहुत अच्छी हैं। अगर उनके पास बच्चा होता, तो वो उसका भी बहुत ख्याल रखतीं।”

दिलीप कुमार के निकाह के बाद उनसे मिलना चाहती थीं मधुबाला

मधुबाला और दिलीप कुमार एक दशक तक रिश्ते में रहे। उन्होंने साथ में “ताराना”, “अमर” और “संगदिल” जैसी फिल्मों में भी काम किया। दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में बताया कि सायरा बानो से शादी के बाद मधुबाला उनसे मिलना चाहती थीं।

दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में मधुबाला को किया था याद

दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में मधुबाला को याद करते हुए लिखा था, “हमारे निकाह के बाद, जब हम मद्रास में रह रहे थे, मुझे मधुबाला से एक संदेश मिला कि वह मुझसे तुरंत मिलना चाहती हैं। मैं तुरंत सायरा को बताने गया और उसने कहा कि मुझे मधुबाला से मिलना चाहिए, क्योंकि वह शायद कुछ परेशान होंगी।”

पत्थर से खिड़कियां तोड़ी, होटल में आग के गोले फेंके, जब पहलगाम में ऋषि कपूर पर हुआ था हमला, बुलानी पड़ी थी सेना | CineGram

मधुबाला ने बाद में किशोर कुमार से शादी की, लेकिन उस रिश्ते का भी दुखद अंत हुआ। 36 साल की उम्र में साल 1969 में मधुबाला का निधन हो गया। दिलीप कुमार का निधन साल 2021 में 98 साल की उम्र में हुआ।

यहां देखें जनसत्ता के खास शो सिनेग्राम का एपिसोड