अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री रहीं मधुबाला का आज जन्मदिन है। उनका जन्म वैलेंटाइन डे को हुआ लेकिन वो ताउम्र सच्चे प्यार पाने के लिए तरसती रही थीं। 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला ने फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम करना शुरू किया था। 10 भाई बहनों के बीच वो अपने माता पिता की पांचवीं संतान थीं। बचपन से ही वो फिल्मों में काम करने लगी थीं जिस कारण वो स्कूल भी नहीं जा सकीं। फिल्मों के दौरान ही उनकी ज़िंदगी में आए थे दिलीप कुमार।
मधुबाला और दिलीप कुमार ने पहली बार फिल्म, ‘तराना’ (1951) में काम किया था। इसी फिल्म के दौरान मधुबाला दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं। उन्होंने दिलीप कुमार को गुलाब के साथ एक खत भेजकर अपनी दिल की बात बता दी। दिलीप कुमार खूबसूरत मधुबाला के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा नहीं सके और दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। इसके बाद दिलीप कुमार ने अपनी बहन को मधुबाला के घर रिश्ता लेकर भेजा और कहलवाया कि अगर उनके घर वाले तैयार हैं, तो वो 7 दिनों में शादी कर लेंगे।
लेकिन मधुबाला ने पिता अताउल्लाह खान इस शादी के सख़्त खिलाफ थे, उन्होंने रिश्ते से इंकार कर दिया। लेकिन दिलीप कुमार मधुबाला को फिर भी प्रेम करते रहे थे लेकिन मधुबाला अपने पिता के खिलाफ जाकर उनसे शादी नहीं करना चाहती थी। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप कुमार और मधुबाला सगाई कर चुके थे, मगर पिता की नामंजूरी के बाद दोनों का मिलना बेहद कम हो गया। दोनों केवल फिल्म की शूट पर मिलते थे।
लेकिन बी आर चोपड़ा की फिल्म, ‘नया दौर’ को लेकर हुए कोर्ट केस ने दोनों के रिश्ते में दरार ला दी और दोनों 1957 में एक दूसरे से अलग हो गए। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला बेहद टूट गईं थीं लेकिन उन्हें सहारा दिया किशोर कुमार ने। मधुबाला उन दिनों बीमार चल रही थीं और वो इलाज के लिए लंदन जाने वाली थीं, उसी दौरान किशोर कुमार ने उन्हें प्रपोज किया। मधुबाला के पिता चाहते थे कि वो पूरी तरह ठीक होकर किशोर से शादी करें लेकिन उन्होंने जल्द ही 1960 में शादी कर ली।
इसके बाद मधुबाला अक्सर बीमार रहने लगी, डॉक्टर्स ने बताया कि वो ज़्यादा दिन तक नहीं जी पाएंगी। शादी के कुछ महीनों बाद ही किसी कारण से मधुबाला किशोर कुमार का घर छोड़ मुंबई में एक बंगले में अकेले रहने लगीं। उनके साथ एक नर्स और ड्राइवर रहा करते थे। किशोर कुमार बीमार मधुबाला से कई महीनों बाद मिलने जाया करते थे। बीमारी की स्थिति में मधुबाला का साथ देने कोई नहीं आया और आखिरकार 23 फरवरी 1969 को मधुबाला का 36 साल की उम्र में निधन हो गया।