Madhu Mantena On His Second Marriage with Ira Trivedi: प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने हाल ही में इरा त्रिवेदी के साथ सात फेरे लिए हैं। न्यूली वेड कपल का शादी के बाद बीते दिन वेडिंग रिसेप्शन था, जिसमें बॉलीवुड गलियारों से ढेरों सितरों ने शिरकत की थी। ऐसे में अब मधु ने अपनी लव लाइफ के बारे में शेयर किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने दूसरी शादी को लेकर अपनी फीलिंग्स को भी बयां किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वो पहली ही नजर में इरा को दिल दे बैठे थे। आपको बता दें कि वो नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के एक्स हसबैंड हैं।
‘गजनी’, ‘क्वीन’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने 11 जून, 2023 ने अपनी लेडी लव इरा त्रिवेदी से शादी की है। ऐसे में प्रोड्यूसर ने इरा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। उन्होंने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है। मधु ने कहा कि ‘उन्होंने पहली ही नजर में इरा को दिल दे दिया था। उन्होंने उन्हें देखकर ही शादी का मन बना लिया था।’
प्रोड्यूसर बताते हैं कि ‘इरा को जिस मिनट में उन्होंने देखा था तो उन्हें उसी समय प्यार हो गया था। वो उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन वो अपना पूरा समय लेना चाहते थे। अगर महामारी नहीं होती तो वो पहले ही शादी कर चुके होते। मगर प्रोड्यूसर का मानना है कि चीजें समय पर होता है सही वक्त पर होता है।’ मधु को अब शादीशुदा जैसा महसूस होता है और इसे वो एक अच्छी फीलिंग्स बताते हैं। मधु मंटेना ने इरा से दूसरी शादी को लेकर कहा था कि ‘कपल एक चीज के लिए श्योर था कि दोनों एक-दूसरे का साथ पाकर खुश थे। प्रोड्यूसर इसे अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज मानते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वो सपने में जी रहे हैं।’
इन स्टार्स ने की थी वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत
मधु मंटेना (Madhu Mantena) की शादी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने रविवार को ट्रेडिशनल तरीके से शादी रचाई है। इसके बाद शान को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी। उनकी पार्टी में बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। मधु और इरा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, राजकुमार राव, पत्रलेखा और रकुल प्रीत सिंह जैसे सेलेब्स पहुंचे थे।