सलमान खान की फिल्म भारत 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। सलमान खान फैक्टर होने के अलावा फिल्म की जबरदस्त स्टार कास्ट के चलते फैंस काफी उत्साहित है। गौरतलब है कि इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान के अलावा बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर्स दे चुकी दिशा पाटनी, दिग्गज अभिनेत्री तब्बू, इस दौर के सबसे शानदार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और ब्रहाम्न नमन और तितली जैसी फिल्मों से छाप छोड़ चुके एक्टर शशांक सनी अरोड़ा शामिल हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से ऐन वक्त पर हटने का फैसला ले लिया था और इस घटना के बाद ही सलमान और प्रियंका के बीच तनाव की खबरें आईं थी।
माना जा रहा था कि इस घटना के बाद प्रियंका पर अनप्रोफेशनल होने का टैग मिल सकता है और प्रियंका के इस अचानक एक्ज़िट के चलते सलमान काफी नाराज़ भी हुए थे। हालांकि प्रियंका की जगह जल्द ही कैटरीना की इस फिल्म में एंट्री हुई और फिल्म की शूटिंग अपने तय समय पर शुरू हो चुकी है। लेकिन माना जा रहा है कि सलमान और प्रियंका के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है और अफवाहों की मानें तो सलमान ने प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को मनीष मल्होत्रा के फैशन वीक में इग्नोर किया है।
सलमान और प्रियंका के बीच चल रहे तनाव को लेकर जब मधु चोपड़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आप लोग ही ऐसी अफवाहों को हवा देते हैं, सलमान उनसे नाराज़ नहीं है, पर हां ये सच है कि प्रियंका अब फिल्म ‘भारत’ का हिस्सा नहीं हैं।’ मधु चोपड़ा से जब प्रियंका और निक की शादी की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मुझसे ज़्यादा तो मीडिया को इस शादी के बारे में ज़्यादा डिटेल्स पता हैं।’ गौरतलब है कि भारत अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों मेें दस्तक देगी।


