Made in Heaven Full Web Series: मेड इन हैवेन (Made in Heaven) वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज कर दी गई है। रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही वेब सीरीज को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। वेब सीरीज के लीक होने से अब लोग अमेजन प्राइम की बजाय तमिलरॉकर्स पर इसे देख रहे हैं। वेब सीरीज के लीक हो जाने से मेकर्स के साथ ही सितारों को भी गहरा धक्का लगा है।
मेड इन हैवेन (Made in Heaven) वेब सीरीज का निर्माण जोया अख्तर और रीमा कागती के प्रोड्क्शन हाउस के बनैर तले हुआ है। वेब सीरीज में लीड भूमिका में शोमिता धुलीपाला, अर्जुन माथुर, जिम सरब, कल्कि कोचलीन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंश समेत कई स्टार हैं। वेब सीरीज का निर्देशन जोया अख्तर, प्रशांत नैर और अलंकिृता श्रीवास्तव ने किया है। मेड इन हैवेन (Made in Heaven) भारतीय शादियों पर एक व्यंग्य है।
तमिलरॉकर्स लगातार बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की नई फिल्मों को निशाना बना रहा है। बॉलीवुड की नई रिलीज फिल्मों को तमिलरॉकर्स ने रिलीज वाले दिन ही लीक कर दिया था। इस लिस्ट में ‘लुका-छुपी’, ‘टोटल धमाल’ और ‘सोनचिड़िया’ समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। वहीं अब फिल्म ने हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ को भी लीक कर दिया है। इतना ही नहीं तमिलरॉकर्स फिल्म को लीक करने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रहा है।
कई तरह की चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी तमिलरॉकर्स बाज नहीं आ रहा है। तमिलरॉकर्स को रोकने के लिए 2.0 की रिलीज के वक्त मद्रास हाईकोर्ट ने 12 हजार गैर कानूनी फिल्म डाउनलोड कराने वाली वेबसाइट्स के डोमेन रद्द करने का आदेश दिया था। जिसमें करीब तमिलरॉकर्स के ही 2 हजार बेवसाइट्स के डोमेन हटा दिये गए थे। हालांकि नई डोमेन से वेब सीरीज को लीक करने में तमिलरॉकर्स कामयाब हुआ है। पाइरेटेड वेबसाइट किसी भी नई रिलीज फिल्म या फिर वेब सीरीज को रिलीज के कुछ ही समय के बाद तमिलरॉकर्स पर उपलब्ध करा देता है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)