Madam Chief Minister Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर में ऋचा चड्ढा एक पॉलिटीशियन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। ऋचा चड्ढा की फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक लाजवाब है। वहीं एक्ट्रेस की बॉडी लैंग्वेज भी काफी अलग लग रही है। ऋचा चड्ढा का बॉयकट लुक और बोलने का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

पॉलिटिकल ड्रामे से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में एक अकेली महिला का संघर्ष जुनून और जज्बा कूट कूट कर भरा दिखाई देता है, जिसके पीछे बाद में पूरा काफिला चल पड़ता है। फिल्म में ऋचा को एक ऐसी महिला के रूप में दिखाया गया है जो अपने जीवन में बहुत संघर्ष करती है और मुख्यमंत्री बन जाती है। फिल्म के ट्रेलर में कई तरह के समाज से जुड़े मुद्दों पर सवाल भी खड़े किए गए हैं जैसे कि मंदिर में सिर्फ ऊंची जाति के लोगों को ही एंट्री क्यों मिले?

ट्रेलर के एक सीन में ऋचा स्टेज पर चढ़ कर बोलती दिखती हैं कि- ‘तुम्हारी आवाज उठाने से, तुम्हारी सेवा करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।’ फिल्म के ट्रेलर में ऋचा चड्ढा के अलावा मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी हैं।

गुलशन कुमार टीसीरीज फिल्म प्रेसेंटेड ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है सुभाष कपूर ने और प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार , कृष्ण कुमार, नरेंन कुमार, डिंपल खरबंदा ने। फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है विनोद भानुशाली और शिव चनाना ने। बता दें सुभाष कपूर ने इससे पहले जॉली एलएलबी भी बनाई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब उनकी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।