ओटीटी की दुनिया में बोल्ड और इरॉटिक कंटेंट की भरमार है। तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएंगी, जिन्हें मेन-स्ट्रीम सिनेमा में खास तवज्जो नहीं मिली। दर्शक भी ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज बड़े परदे पर देखने में हिचकिचाते हैं लेकिन ओटीटी पर अपने घर बैठकर सहूलियत के मुताबिक देख पाते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हाल के दिनों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड तमाम फिल्में और वेब सीरीज आईं और इनकी अच्छी-खासी चर्चा भी हुई। इन फिल्मों-वेब सीरीज में बोल्ड सीन, थ्रिलर और सस्पेंस का कॉकटेल दर्शकों को खूब पसंद आया। कई सीरीज पर विवाद भी हुआ। यहां देखिए ओटीटी पर मौदूज इस जॉनर की एक से एक बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट:

माया: स्लेव ऑफ हर डिजायर्स- यह वेब सीरीज विक्रम भट्ट वने बनाई है। जिसमें शमा सिकंदर, विपुल गुप्ता और वीर आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। इसे फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का हिंदी रीमेक भी कहा जाता है। सीरीज एक विवाहित महिला की कहानी पर आधारित है जो अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी दूसरे शादीशुदा शख्स के साथ अफेयर रखने से परहेज नहीं कर पाती है। यदि आप भी बोल्ड और इरॉटिक कंटेंट को पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। हालांकि सीरीज में ऐसे तमाम सीन हैं जिन्हें आप किसी के साथ नहीं देख सकते हैं।

स्पॉटलाइट: स्पॉटलाइट भी विक्रम भट्ट की वेब सीरीज है। इस सीरीज में त्रिधा चौधरी, सिड मक्कड़ और आरिफ जकारिया लीड रोल में हैं। यह छोटे शहर की एक युवा लड़की की बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने की कहानी दिखाती है। सीरीज में ग्लैमर के मुखौटे के पीछे की वास्तविकता दिखाई गई है। फिल्म को रीयलिस्टिक बनाने के लिए बोल्ड सीन से कतई परहेज नहीं किया गया है।

ट्विस्टेड- ट्विस्टेड विक्रम भट्ट की एक एडल्ट वेब सीरीज है, जिसमें नमित खन्ना और निया शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं। यह एक शादीशुदा आदमी की कहानी है जिसका एक मॉडल के साथ अफेयर है। इस शख्स की पत्नी की हत्या हो जाती है और लड़का अपनी पूर्व प्रेमिका पर दोष मढ़ देता है जबकि महिला को विश्वास होता है कि पति ने ही अपनी पत्नी को मार डाला।

बेवफा सी वफा- ALT बालाजी की ‘बेवफा सी वफ़ा’ में समीर सोनी, अदिति वासुदेव, दीपानिता शर्मा अटवाल, युधिष्ठिर मुख्य भूमिका में हैं। यह वेब सीरीज एक विवाहित पुरुष और महिला के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को टैग लाइन के साथ सही ठहराती है, “क्या होगा यदि आप अपने जीवनसाथी से मिलने के बाद अपनी आत्मा से मिलते हैं?” इस सीरीज किसिंग सीन और स्किन शो का खूब तड़का लगाया गया है।

इट्स नॉट दैट सिंपल- इस सीरीज में स्वरा भास्कर, करणवीर मेहरा, अक्षय ओबेरॉय और विवान भटेना मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह एक शहर में रहने वाली गृहिणी की कहानी है जो एक नाखुश शादी में फंस गई है और एक स्कूली दोस्त के साथ लव अफेयर शुरू कर बैठती है। इस अफेयर में आने के बाद महिला एक अलग ही सफर पर दिखाई देती है।