रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटे के बाद पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। फिल्म के लीक हो जाने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। फिल्म के मेकर्स लोगों से 2.0 का पाइरेटेड वर्जन न देखने के साथ ही पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं। फिल्म 2.0 के प्रोड्क्शन हाउस ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है।
Lyca प्रोड्क्शन हाउस के ट्वीट के मुताबिक, चार सालों के कठिन परिश्रम, करोड़ों रुपए और 1 एक हजार टेक्निशियन्स की मेहनत। आप सभी लोग फिल्म को थियेटर में देखें। अपना अनुभन बेकार न करें। पाइरेसी को न कहें। आप सभी पाइरेटेड लिंक को antipiracy@aiplex.com पर भेंजे साथ ही तमिल सिनेमा के चमकने में मदद करें। प्रोड्क्शन हाउस के ट्वीट के सामने आने के बाद फैन्स पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट करने लगे। एक फैन ने ट्वीट के रिप्लाई में लिखा- मुझे एक लिंक मिला था और मैंने पाइरेसी ईमेल में भेज दिया है। अभी 3 डी में फिल्म को सिनेमाघर में देखा। भारतीय सिनेमा पर गर्व है। पाइरेसी को न कहें।
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- सबसे पहले दो साइट्स को ब्लॉक करें। इसके बाद कोई भी पाइरेसी नहीं होगी ।Tamikrockers.net और tamilmv.app इस साइट ने पूरी फिल्म को अपलोड किया है। मुझे लगता है कि सभी फिल्में केवल 3 डी में ही रिलीज होनी चाहिए। जिससे लोग पाइरेटेड प्रिंट्स नहीं देख पाएंगे।
शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का बजट करीब 543 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार ने विलेन का रोल अदा किया है तो वहीं रजनीकांत एक सांइटिस्ट बने हुए हैं। फिल्म में एमी जैक्सन भी लीड भूमिका में हैं।