तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों का मशहूर नाम और हैदराबाद बेस्ड गायक एलवी रेवंत ने सिंगिंग रिएलिटी सीरिज इंडियन आइडल के सीजन 9 को जीत लिया है। इस युवा गायक ने बाहुबली: द बिगिनिंग और वतापत्र साई में भी अपनी आवाज दी है। वहीं खुदा बख्श पहले रनर अप जबकि पीवीएनएस रोहित दूसरे रनर अप रहे। रेवंत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा- इस समय मैं सातवें आसमान पर हूं। मैं शो का विजेता बनकर काफी खुश हूं। मैं कहना चाहता हूं कि मेरी जिंदगी अब शुरू हुई है। दक्षिण भारतीय गायक होने के बावजूद शो जीतना मेरे लिए आसान नहीं था। मैं इस शो को एक बड़ी उपब्ल्धि के तौर पर देख रहा हूं। इस शो की चार महीने की यात्रा ने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के हाथों रेवंत को विजेता ट्रॉफी दी गई। ट्रॉफी के अलावा रेवंत को 25 लाख रुपए की ईनाम राशि के साथ ही महिंद्रा केयूवी100 कार और सोनी म्यूजिक के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। विजेता हमेशा से ही शो में सभी के पसंदीदा रहे हैं। लेकिन हिंदी भाषा के साथ उनका संघर्ष एक कमी थी जिसे उन्होंने दूर किया। उनके लिए खुदा बख्श और पीवीएनएस जैसे प्रतियोगी से जीत छिनना आसान नहीं था, क्योंकि दोनों जज के पसंदीदा प्रतिभागी में से एक थे। रेवंत ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में 200 गाने गाए हैं।


बाहुबली: द बिगिनिंग, बद्रीनाथ और रांझणा जैसी फिल्मों में गाना गाने के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 2008 में आई फिल्म महा यग्नम से रेवंत ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। रेवंत दूसरे गायक हैं जिन्होंने इंडियन आइडल को जीता है। इससे पहले श्रीराम चंद्रा ने पांचवा सीजन अपने नाम किया था। बता दें कि एलवी रेवंत के जीतने के कयास पहले से ही उनके फैंस लगा रहे थे।

कुछ लोगों ने तो रेवंत का नाम सोशल मीडिया पर पहले ही विनर बनाकर घोषित कर दिया था। लिहाजा और ग्रांड फिलाने के दिन हुआ भी वही। रेवंत के साथ फाइनल में पहुंचने वाले दो और उम्मीदवार रोहित और खुदा बख्श भी हैं। रेवंत और रोहित हैदराबाद से हैं जबकि खुदा बख्श पंजाब के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं।