दिल्ली की मशहूर ‘लव-कुश रामलीला’ अब प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स पर लाइव की जा रही है। प्रसार भारती ने इस साल लाल किला परिसर में आयोजित होने वाली रामलीला को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए यह खास कदम उठाया है। ये रोज शाम 7 बजे से लाइव देख सकते हैं।

प्रसार भारती के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से वेव्स ऐप पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप के लाइव सेक्शन में जाकर आप इसे लाइव भी देख सकते हैं। यह रामलीला 3 अक्टूबर तक चलेगी और भरत मिलाप के साथ इसका समापन होगा। विजय-दशमी के मौके पर प्रधानमंत्री भी इस रामलीला में शामिल होते हैं।

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने बताया कि यह रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्य को करीब से समझने का मौका है। प्रसार भारती ने वेव्स ओटीटी के जरिये बहुचर्चित लव कुश रामलीला को दर्शकों तक लाइव पहुंचाने का कदम उठाया है, जिससे घर बैठे ही इसका आनंद लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ 8 घंटे काम करती है’, फराह खान ने अपने कुकिंग शो में ली दीपिका पादुकोण पर चुटकी, बोलीं- वो हमारे शो में…

आपको बता दें कि लव कुश रामलीला में फ़िल्म से लेकर सियासत तक के तमाम कद्दावर लोग अलग-अलग भूमिका निभाते हैं. इस बार भगवान श्रीराम के रूप में अभिनेता किंशुक वैद्य, लक्ष्मण के किरदार में डॉ. राजन शर्मा और माता सीता के रूप में रिनी आर्या मंच पर नजर आ रहे हैं। वहीं, हनुमान की भूमिका में मल्हार पांड्या, रावण के रूप में आर्य बब्बर ने दर्शकों का मन मोह लिया है। भगवान परशुराम की भूमिका में पिछले साल की तरह इस बार भी मनोज तिवारी मंचन कर रहे हैं।

वेव्स पर और क्या खास

लव कुश रामलीला के साथ-साथ वेव्स, नवरात्रि और दशहरा के मौके पर दर्शकों के लिए और भी कई कार्यक्रम लेकर आया है। वेव्स पर हर दिन सुबह 6 बजे से अयोध्या से सीधे राम लला की आरती देखी जा सकती है। रामायण से लेकर काकभुशुंडी रामायण का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा रामचरितमानस भी सुन सकते हैं। अनुराधा पौड़वाल, सोनू निगम से लेकर नरेंद्र चंचल की आवाज में देवी भजन सुना जा सकता है। साथ ही ‘यात्रा’ सीरीज के जरिए मनसा देवी से लेकर अंबाजी तक मंदिरों के इतिहास और आस्था का अनुभव कर सकते हैं।