Radhika Apte Movies On OTT : राधिका आप्टे बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने साउथ से लेकर हिंदी की कई फिल्मों में बहुत से स्टार्स के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2005 में शाहिद कपूर के साथ ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक, एक्शन समेत कई जॉनर की फिल्मों में काम किया।

फैंस ने भी राधिका के अभिनय को काफी पसंद किया। वह मूवीज में अपने किरदार को इस तरह से निभाती हैं कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। अब हम आपको एक्ट्रेस की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर बेहद आसानी से देख सकते हैं। इनमें से कुछ फिल्मों में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज भी देखने को मिला।

लस्ट स्टोरीज

साल 2018 में रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरी’ में राधिका आप्टे के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

फोबिया

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘फोबिया’ में भी राधिका लीड रोल में दिखाई दी थीं।  इस मूवी को भी एक्ट्रेस की बोल्ड फिल्म में गिना जाता है। उस समय ये थ्रिलर मिस्ट्री मूवी लोगों को काफी पसंद आई थी, जिसे आप लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

हंटर

गुलशन देवैया और राधिका आप्टे स्टारर ये मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी। ये एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है। ‘हंटर’ में एक्ट्रेस ने तृप्ति गोखले का किरदार निभाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी को सब्सक्रिप्शन के साथ प्राइम वीडियो पर और जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है।

पार्च्ड

राधिका आप्टे और सुरवीन चावला की ये मूवी 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में भी एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। इसे आप प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

द वेडिंग गेस्ट

2019 में रिलीज हुई थ्रिलर एक्शन फिल्म ‘द वेडिंग गेस्ट’ में राधिका आप्टे के साथ देव पटेल दिखाई दिए थे। इस मूवी में भी एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखने को मिला था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। ‘द वेडिंग गेस्ट’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।