एक्ट्रेस अमृता सुभाष (Amruta Subhash) को ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) जैसी वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। इस वेब शो में एक्ट्रेस ने खूब इंटीमेट सीन्स दिए हैं, जो कि काफी चर्चा में रहा है। इसमें उन्होंने एक नौकरानी का रोल प्ले किया था और एक्टर श्रीकांत यादव उनके पति के किरदार में थे। अमृता ने नेटफ्लिक्स एक्टर्स राउंटेबल में शिरकत की थी और इसी दौरान इंटीमेट सीन्स को लेकर खुलासा किया। इस पैनल में काजोल, जयदीप अहलावत, करीना कपूर, तिलोत्तमा शोम, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सान्या मल्होत्रा जैसे एक्टर्स शामिल थे। अमृता और श्रीकांत यादव एक्टर होने के साथ-साथ रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड भी हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी 2’ में आपने देखा होगा कि अमृता अपनी मकान मालकिन (तिलोत्तमा) की गैरमौजूदगी में पति को उनके घर बुलाकर इंटीमेट होती हैं। एक दिन वो पकड़ी भी जाती हैं। फिर कहानी में ट्विस्ट आता है। अब इसी इंटीमेट सीन्स को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने स्क्रीप्ट पढ़ी थी तो इसमें उन्होंने देखा कि कई इंटीमेट सीन्स थे। इनके बारे में जोनकर वो पहले तो डर गई थीं। उन्होंने कोंकणा से थोड़ा वक्त मांगा था। बेड सीन्स को शूट करने को लेकर अमृता और उनके को-एक्टर दोस्त श्रीतकां दोनों ही नर्वस थे। क्योंकि वो रियल लाइफ में अच्छे दोस्त भी थे इसलिए उनके बीच थोड़ी हिचक थी।
पति ने किया एक्टर को इंटीमेट सीन्स के लिए कंविंस
अमृता आगे बताती हैं कि उन्हें श्रीकांत से बात करनी थी और श्रीकांत का कहना था कि वो उनके साथ ये सब नहीं कर सकते। वो और श्रीकांत काफा सालों से अच्छे दोस्त हैं। उनके पति भी श्रीकांत के अच्छे दोस्त हैं। वो भी एक एक्टर हैं। फिर जब वो नहीं मान रहे थे तो उनके पति ने श्रीकांत को कंविंस किया और भरोसा दिया कि ‘तू कर लेगा, अच्छे से कर लेगा।’ वेब सीरीज में एक्ट्रेस के काम की लोगों ने काफी तारीफ की। वो अपनी दमदार अदायगी के लिए फेमस हैं।
दो फिल्मफेयर और एक नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं अमृता
आपको बता दें कि अमृता सुभाष ‘लस्ट स्टोरीज 2’ से पहले ‘देव’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘गली बॉय’ और ‘धमाका’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वो हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। वो एक नेशनल अवॉर्ड, दो फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक फिल्मफेयर ओटोटी पुरस्कार को जीत चुकी हैं।
