Luka Chuppi Box Office Collection Prediction Day 1: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लुका-छुपी’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप की समस्याओं को हल करने के इर्द-गिर्द घूमती है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘लुका-छुपी’ फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। लुका-छुपी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल हो सकती है।

ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने ऐसा अनुमान लगाया है कि ‘लुका-छुपी’ फिल्म पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में गिरिश ने कहा, ”लुका-छुपी की स्टारकास्ट अच्छी है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड भूमिका में हैं। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की अपार सफलता के बाद कार्तिक की फैन-फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कृति पहले से एक स्थापित एक्टर हैं। ऐसा लगता है कि फिल्म की कहानी देसी परिवारों पर बुनी गई है, जिसे देखने के लिए आज के युवा बेशक जाएंगे।”

गिरिश ने आगे कहा, ”यह एक रंगीन फिल्म है। जिसमें कई सारे पॉपुलर गानों के रिमिक्स भी शामिल हैं, जिन्होंने लोगों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। लोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी जागरुकता है। मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।”

‘लुका-छुपी’ के साथ सिनेमाघरों में अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ भी रिलीज हुई है। गौहर ने कहा, ”मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टिकट स्पेस है क्योंकि दोनों ही फिल्मों का जॉनर एकदम अलग है।” बता दें कि दिनेश विजन प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘लुका-छुपी’ करीब 2000 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। माना जा रहा है कि कार्तिक और कृति की फिल्म को ‘टोटल धमाल’ से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)