Luka Chuppi Quick Movie Review: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छिपी’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में कृति और आर्यन शादी को लेकर बवाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से पता लगता है कि ‘लुका-छिपी’ की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड लिव-इन रिलेशनशिप में फंस जाते हैं और उन्हें शादी का भी ड्रामा करना पड़ता है।
ट्रेलर के एक सीन में दिखाया जाता है कि शादी का सीजन चल रहा है। जिसके कारण कार्तिक आर्यन मन ही मन सोचते हैं कि विराट और अनुष्का, रणवीर-दीपिका की शादी हो गई है। यहां तक कि प्रियंका और निक ने भी शादी कर ली है, तो मैं भी शादी कर लेता हूं। ऐसे में कार्तिक आर्यन कृति सेनन को शादी के प्रपोज करते हैं। लेकिन कृति शादी से इंकार कर देती हैं और लिव-इन में रहने की बात कहती हैं। कृति का मानना है कि आजकल लिव-इन में रहना एक तरह का फैशन है।
ट्रेलर को देखने से मन में उठते हैं कई सवाल- कार्तिक और कृति के लिव-इन के बाद से ही ‘लुका-छिपी’ में शुरू होता है ड्रामा। कृति और कार्तिक को अपने रिश्ते का राज लोगों से छिपाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। समाज से अपना सच छिपाने के लिए कृति और कार्तिक ऐसी हरकतें करते नजर आते हैं, जिससे आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है। खास बात यह है कि कृति और कार्तिक आर्यन की इस ‘लुका-छिपी’ की घरवालों को भनक तक नहीं है। क्या होगा जब कृति और कार्तिक के रिश्ते का सच आएगा परिवार वालों के सामने? क्या कृति और कार्तिक की होगी शादी? यह सब जानने में अभी थोड़ा इंतजार है क्योंकि फिल्म कल होगी सिनेमाघरों में रिलीज। फिल्म ‘लुका-छिपी’ में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है।
फिल्म का म्यूजिक- कार्तिक आर्यन और कृति सेनन से सजी फिल्म लुका-छिपी में ‘कोका-कोला’, ‘पोस्टर लगवा दो’ और ‘फोटो’ जैसे गाने भी हैं। फिल्म का म्यूजिक शानदार है, यही कारण है कि फिल्म के गाने आपको थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म के गानों में कार्तिक और कृति की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)