Luka Chuppi Full Movie Leaked Online: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म Luka Chuppi पाइरेटेड वेबसाइट Tamilrockers ने ऑनलाइन लीक कर दी है। फिल्म में लिव-इन में शादी के ड्रामे को दिखाया गया है। तमिलरॉकर्स ने Luka Chuppi फिल्म के कॉपीराइडेट प्रिंट को गैर-कानूनी रूप से ऑनलाइन लीक किया है। Luka Chuppi के ऑनलाइन लीक होने से माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। रिलीज के कुछ समय बाद ही Luka Chuppi लीक होने से मेकर्स की टेंशन बढ़ गई है।

बता दें कि Tamilrockers द्वारा लीक की गई फिल्मों की लिस्ट में अब कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म का भी नाम शामिल हो गया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब Tamilrockers ने बॉलीवुड की फिल्म लीक की है। इसके पहले भी ‘टोटल धमाल’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्में भी Tamilrockers लीक कर चुका है। फिल्म लीक के चलते इन फिल्मों के निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके अलावा Tamilrockers के निशाने पर दक्षिण भारतीय फिल्म भी रहती हैं। जिसे वह रिलीज वाले दिन ही लीक करने के लिए कुख्यात है। तमिलरॉकर्स रजनीकांत की 2.0, ‘टैक्सीवाला’, ‘काला’, विजय की ‘सरकार’, ‘पेट्टा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर चुका है।

90 ml Full Movie Online:

Tamilrockers पर फिल्म लीक होने से सितारों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसे में पाइरेसी पर नियंत्रण पाने के लिए फिल्मजगत के कई दिग्गजों ने खास इंतजाम तक किये थे। लेकिन तमिलरॉकर्स पर बैन होने के बाद भी पाइरेटेड वेबसाइट नए डोमेन से फिल्म लीक कर ही देती है। फिलहाल तमिलरॉकर्स फिल्म जगत के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है।

Thadam Full Movie Online: 

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)