Luka Chuppi Box Office Collection Day 1: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘लुका छुप्पी’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। 1 मार्च को रिलीज हुई लुका छुप्पी देखने के बाद कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस से दर्शक इतना इंप्रेस हैं कि उन्हें इस जनरेशन का सुपरस्टार कहते नजर आ रहे हैं। फिल्म यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो रखी है, वहीं दर्शकों के मुताबिक ये एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को भारी संख्या में देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
इसके चलते माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने अंदाजा लगाते हुए कहा था कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अपने पहले दिन में 5 करोड़ रुपए जुटा सकती है। बता दें, फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 8.01 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लुका-छुप्पी को लेकर दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। स्टार्स सेलेब्स ने भी इस फिल्म को देखकर काफी एंजॉय किया। ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने इस फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में ‘विनर’ घोषित किया है। साथ ही फिल्म लुका छुप्पी को साढ़े तीन स्टार्स से नवाजा गया है।
#LukaChuppi has superb Day 1… Springs a big, big surprise… Opens bigger than #Raazi [₹ 7.53 cr], #Stree [₹ 6.83 cr] and #BadhaaiHo [₹ 7.29 cr]… Strong word of mouth should ensure impressive growth on Day 2 and 3… Fri ₹ 8.01 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
तरण आदर्श फिल्म को लेकर कहते हैं कि यह एक सिचुएश्नल कॉमेडी है जिसमें खास मैसेज छिपा हुआ है। मजेदार म्यूजिक और रिलेटेबल कहानी के साथ बहुत सारी एंटरटेनमेंट वाली ये फिल्म जिसमें धमाकेदार क्लाइमेक्स है। कार्तिक फिल्म में जम रहे हैं वहीं कृति जबरदस्त हैं। तरण के मुताबिक- ‘फिल्म को देखना जरूरी है।’ बता दें, फिल्म लुका-छुप्पी देश भर में 2100+ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ओवरसीस 407 और वर्ल्ड वाइड फिल्म को 2507+ स्क्रीन्स पर जगह मिली है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)