Luka Chuppi Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म रिलीज के पांच दिनों में ही 45 करोड़ 7 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। बुधवार को फिल्म ने 4 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ‘लुका-छुपी’ फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए हुए हैं। फिल्म ने मंगलवार को 5 करोड़ 4 लाख रुपए का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ 4 लाख रुपए का कारोबार किया था। शनिवार को फिल्म ने 10 करोड़ 8 लाख रुपए की कमाई की। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को 8 करोड़ 1 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 49 करोड़ 67 लाख रुपए हो गया है।

बता दें कि लुका-छुपी फिल्म को भारत के अलावा विदेश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘लुका-छुपी’ निर्माता दिनेश विजन की लगातार तीसरी हिट फिल्म बन गई है। इसके पहले दिनेश की राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए दिनेश ने कहा, ”फिल्म को मिल रहे प्यार से बेहद खुश हूं। हम बेहद उत्साहित हैं कि दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। फिल्म ने वीक डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए रखी, जिसके चलते हमें गर्व महसूस हो रहा है। फिल्म को सफल बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”

‘लुका-छुपी’ फिल्म के साथ सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ भी रिलीज हुई थी। हालांकि ‘सोनचिड़िया’ की रिलीज से ‘लुका-छुपी’ को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लोगों की बॉक्स ऑफिस पर पहली पसंद ‘लुका-छुपी’ ही बनी हुई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)