Luka Chuppi Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका-छुपी’ 1 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हंसी के ठहाकों से भरी फिल्म वीक-डे टेस्ट में भी पास हो गई है। फिल्म ने सोमवार को 7 करोड़ 90 लाख रुपए की जबरदस्त कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ 4 लाख रुपए का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 45 करोड़ 7 लाख रुपए हो गया है। ‘लुका-छुपी’ फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट और फैन्स की निगाहें अब 50 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं।
‘लुका-छुपी’ की कमाई के नए आंकड़े साझा करते हुए तरण आदर्श ने लिखा- ‘लुका-छुपी दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा रही है। फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। ऐसे में माना जा सकता है कि फिल्म शुक्रवार (पहले वीक) तक आसानी से 50 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी।’ ‘लुका-छुपी’ ने रविवार को 14 करोड़ 4 लाख रुपए का बिजनेस किया था। शनिवार को भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही थी। फिल्म ने 10 करोड़ 8 लाख रुपए का कारोबार किया था। जबकि कार्तिक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ 1 लाख रुपए की कमाई की थी।
‘लुका-छुपी’ के प्रोड्क्शन हाउस की फिल्म ‘स्त्री’ को भी बीते साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए निर्माता दिनेश विजन ने कहा, ”हमारी सभी फिल्में अलग तरह की हैं। कोई फिल्म पहले की फिल्मों से मेल नहीं खाती हैं। लोगों को लगता होगा कि मैं क्रेजी हूं। मैंने वरुण धवन को एक डार्क हीरो बनाया फिर हॉरर कॉमेडी या फिर परिवार के साथ लिव-इन के कॉन्सेप्ट पर काम किया, लेकिन यह सब सफल साबित हुआ।”